ललितप्रभ-चंद्रप्रभ मुनिगण का मंगल प्रवेश 11 को सुबह 8 बजे

jain0609नसीराबाद । राष्ट्र संत ललित प्रभ सागर महाराज एवं संत चंद्रप्रभ महाराज डाॅ. मुनि शांतिप्रिय सागर महाराज का नसीराबाद शहर में मंगल प्रवेश 11/07/15 को सुबह 8:00 बजे होगा। श्री वर्धमान ओसवाल जैन श्रावक संघ, जैन समाज एवं श्रद्धालुओं द्वारा उनकी अगवानी की जाएगी। श्री वर्धमान ओसवाल जैन श्रावक संघ के अध्यक्ष निहाल चंद पोखरणा ने बताया कि संत प्रवर चातुर्मास के लिए भीलवाड़ा जा रहे हैं।
नसीराबाद में इसी दिन राष्ट्र संत ललित प्रभ सागर महाराज एवं दार्शनिक संत चंद्रप्रभ महाराज के सान्निध्य में दिव्य सत्संग एवं आध्यात्मिक प्रवचन का एक दिवसीय आयोजन 11/07/15 को रात्रि 8:30 से नया मंदिर के नीचे सदर बाजार में होगा।

अशोक लोढ़ा

error: Content is protected !!