अजमेर / अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रख्यात कलाकारों की विशिष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय शास्त्रीय संगीत और नृत्य कला से विद्याार्थियों और नयी पीढ़ी को परिचित कराने वाली प्रसिद्ध संस्था ‘स्पिक मैके‘ के राजस्थान दक्षिणांचल के प्रभारी माणिक ने शिक्षाविद् एवं कलाधर्मी डॉ अनन्त भटनागर को अजमेर जिले का स्पिक मैके संयोजक मनोनीत किया है। इस अवसर पर नाट्यवृंद और प्रबुद्ध मंच संस्था से जुड़े कलाकार-लेखकों ने भटनागर का अभिनन्दन किया। रंगकर्मी उमेश कुमार चौरसिया ने भटनागर के मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सदैव रचनात्मक कार्याें में जुटे रहने वाले अनन्त भटनागर के जिला संयोजन बनने से अजमेर विद्याार्थियों व कलाप्रेमियों को अनेक विख्यात कलाकारों से रूबरू होने का अवसर मिल सकेगा। डॉ पूनम पाण्डे, गोविन्द भाऱद्वाज, बख्शीश सिंह, गोपाल माथुर, श्याम माथुर, अनिल गोयल, वर्षा चढ्ढा, संतोष गुप्ता आदि ने भी स्वागत किया।
उमेश कुमार चौरसिया
निर्देशक
