भाविप स्थापना साप्ताह के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता

सात हजार पाँच सौ से अधिक छात्र छात्राओं ने लिया प्रतियोगिता मे हिस्सा

asaपरिषद के चल रहे स्थापना सप्ताह के कार्यक्रमों की श्रंखला मे आज अजमेर के विभिन्न विद्यालयों के 7500 विद्यार्थियों ने चित्रकला प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया। प्रतियोगिता मे कनिष्ठ वर्ग का विषय स्वच्छ अजमेर स्वस्थ अजमेर एवं वरिष्ठ वर्ग का विषय स्मार्ट सिटी की परिकल्पना था। दोनों ही विषयों पर प्रतिभागियों ने अपनी भावनाओं को ड्राइंग शीट पर उकेरा। एक से एक सुंदर व विषय दृष्टिकोण रखते हुए विद्यार्थियों ने अपनी कला का परिचय दिया।
परिषद के प्रवक्ता शरद गोयल ने बताया की इस प्रतियोगिता मे अजमेर शहर की सेंट्रल गर्ल्स, सावित्री बालिका, सोफिया सी. से., मिलाट्री, के वी वन्, ईस्ट पॉइंट , ऑल सैंट, डी ए वी, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, संकृति, सेंट स्टीफन, वृंदावन पब्लिक, महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल, डी बी एन इंग्लीश, संस्कार, क्विन मेरी, सावन पब्लिक, सम्राट पब्लिक, माहेश्वरी इंटरनेशनल सहित 45 स्कूल ने भाग लिया ।
सभी स्कूल के प्रथम व द्वितीय स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को अंतर विद्यालय प्रतियोगिता मे सम्मलित कर प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतियोगी को 18 जुलाई को समापन समारोह मे पुरस्कृत किया जाएगा ।
आज की इस प्रतियोगिता मे डा सुरेश गाबा, भारत भूषण बंसल, विजय सोनी, विभोर गर्ग, नरेंद्र सिंह, संजय शर्मा, राजेश भाटिया , बृजेश सिंहल, मोहन लाल कुमावत, के के वर्मा, अनिल शर्मा व रामचंद्र शर्मा आदि ने सहयोग प्रदान कर प्रतियोगिता को सफल बनाया।

शरद गोयल (मो 9414002132)
भारत विकास परिषद्, अजमेर।

error: Content is protected !!