उठ जाग मुसाफिर भोर भई अब रैन कहाँ जो सोवत है

आदर्श नगर में गुंजे प्रभात फेरी परिवार के गीत
umhअजमेर/ अध्यात्म एवं संस्कृति को समर्पित संस्था सन्यास आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी शिव ज्योतिषानन्द जी महाराज की सद्प्रेरणा एवं सानिध्य में चल रही प्रभात फेरी आज 14 जुलाई को माधव द्वार पहूंची। प्रभात फेरी के श्री उमेश गर्ग ने बताया कि गत पाँच वर्षों से प्रातः 6.00 बजे से 7.00 बजे तक चल रही प्रभात फेरी आज वाहनों के माध्यम से आदर्श नगर स्थित माधव द्वार पहुंची जहां से राष्ट्र संत गुरू माँ चैतन्य मीरा के पावन सानिध्य में हरि सर्कितन करते हुये आदर्श नगर क्षेत्र का भ्रमण कर प्रेम प्रकाश आश्रम पर पूर्ण हुई। जहां चल रही नानी बाई के मायरे की कथा में भाग लिया। कथा का वाचन करने वाली माँ चेतन्य मीरा ने अपने आर्शीवचन में प्रभात फेरी के महत्व को समझाते हुये कहा कि श्री मद भागवत में नाम सर्किंर्तन को को सर्वश्रेष्ठ एवं मुक्ति का सर्वोत्तम साधन माना है और नाम सर्कितन में परमार्थ भी जुड़ जाता है। यह परमात्मा की अद्वित्य सेवा है। भजन ‘‘उठ जाग मुसाफिर भोर भई‘‘ गाते हुए उन्होनें कहा कि इस भजन का तात्पर्य सिर्फ निद्रा से जागना ही नहीं अपितू सदैव चेतन वह सजग रहना है। मन वह इन्द्रियों को एकाग्रचीत जीवन के उद्देश्य को सफल बनाना है। इस अवसर पर उन्होनें योग को दैनिक जीवन चर्चा का महत्वपूर्ण अंग बनाने को कहा और कहा कि स्वस्थ एवं सुखी जीवन चाहते हो तो नियमित योग करो, प्रतिदिन प्रातः ब्रह्ममुहुर्त में प्रभात फेरी के माध्यम से नाम सर्कितन करो।
आज प्रभात फेरी में श्री बृजेश मिश्रा, मनोज मिश्रा, उमेश गर्ग, अशोक अग्रवाल, अमित डाणी, कैलाश खण्डेलवाल, आलोक माहेश्वरी, शान्तिलाल, कैलाश, सत्यनारायण, महेश शर्मा, अशोक टांक, ओमप्रकाश मंगल सहित अनेक श्रद्धालू उपस्थित रहे।

उमेश गर्ग
9829793705

error: Content is protected !!