अवैध पशुवध एवं बूचड़खाने को बंद कराने के लिए दिया ज्ञापन

asनसीराबाद // बूचड़खाना हटाओ संघर्ष समिति द्वारा नसीराबाद में चलाये जा रहे अवैध पशुवध एवं बूचड़खाने को बंद कराने के लिए सभी समाज, व्यापारिक संगठन अपना पूर्ण समर्थन दे रहे हैं । इसी कड़ी में आज वाल्मिकी समाज द्वारा वाल्मिकी महासभा के प्रदेश सचिव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष सतीश पारचे के नेतृव में नसीराबाद में चल रहे अवैध पशुवध एवं बूचड़खाने को बंद कराने के लिए जिला कलक्टर को उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद के द्वारा ज्ञापन भेजा। ज्ञापन देने से पूर्व नसीराबाद नगर में अवैध पशुवध एवं बूचड़खाने को बंद कराने के लिए विशाल रैली निकली गयी । वाल्मिकी समाज ने मांग की है कि जल्द ही बूचड़खाने को बंद किया जाए। वाल्मिकी महासभा के प्रदेश सचिव सतीश पारचे ने बताया कि नसीराबाद में अदालती रोक के बावजूद अवैध रूप से पशुवध किए जा रहे हैं। बीते डेढ़ दशक से नसीराबाद की जनता विभिन्न संगठनों के माध्यम से इसके विरोध में समय-समय पर आंदोलन करती रही है। इसके बावजूद अवैध पशुवध बंद नहीं हुआ। सरकारी जमीन पर पशुवध के लिए बाड़े बनाए हुए हैं । इन्हे हटा कर प्रशासन को यह जमीन अपने कब्जे में ली जानी चाहिए। ज्ञापन देने वालों में वाल्मिकी समाज के सभी पदाधिकारी, महिलाये, पुरुष शामिल हुए जिसमे प्रकाश करोती, सीतलदास थामेत, लालू डिक्याव, फत्तु चौहान, सोमदत्त चरवाल, सोनू डिक्याव, महेश सौदे, चन्द्र लखन, पिंटू जाजोटेर, सतीश लोठ, अनिल नकवाल, भगवान दास पंवार, अनिल करोती, ज्ञान करोती, शम्भू चौहान, मनिष चरनाल, रवि धुट्टन, सुरेन्द्र पारचे, तारा देवी, कीर्ति पारचे, सुशीला, मुस्कान, नेहा, नीतू, रेखा, लता, कान्ता, आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!