कल्चरल पार्क के रूप में विकसित होगा सुभाष उद्यान- श्रीमती भदेल

महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने ली हेरिटेज सिटी (हृदय) योजना की बैठक
सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक

PROAJM Photo (01) Dt. 17 July 2015अजमेर 17 जुलाई । महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि हेरिटेज सिटी (हृदय) योजना शहर के विकास के लिए महत्वपूर्ण है। सुभाष उद्यान को कल्चरल पार्क के रूप में विकसित करने की योजना को स्थानीय आवश्यकताओं के साथ ही ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक महत्व के अनुरूप तैयार किया जाए। हेरिटेज वाक-वे योजना का खाका भी इसी तरह तैयार किया जाए। इन महत्वपूर्ण कार्यों का सम्पूर्ण प्रचार-प्रसार भी किया जाए ताकि पर्यटन को बढ़ावा मिल सके।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शुक्रवार को हेरिटेज योजना की जिला स्तरीय सलाहकार एवं निगरानी समिति की बैठक में योजना के तहत करवाए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने उन्हें बताया कि योजना के तहत प्रथम चरण में स्वीकृत किए गए 40 करोड़ रूपए में से 5 करोड़ रूपए की लागत से हेरिटेज वाक-वे एवं सुभाष उद्यान को कल्चरल पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा।
बैठक में योजना की डीपीआर तैयार कर रही फर्म द्रोणा के प्रतिनिधियों ने हेरिटेज वाक-वे एवं सुभाष उद्यान में कराए जाने वाले कार्यों का प्रजेन्टेशन दिया। श्रीमती भदेल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सुभाष उद्यान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का उद्यान है। इसे कल्चरल पार्क के रूप में विकसित किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि योजना के तहत कराए जाने वाले निर्माण कार्यों से उद्यान का मूल स्वरूप प्रभावित ना हो।
उन्होंने कहा कि सुभाष उद्यान शहर का सबसे बड़ा सार्वजनिक उद्यान है। हेरिटेज सिटी योजना में इसका विकास करने के लिए शहर के ऐतिहासिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक स्वरूप को भी ध्यान में रखा जाए। कल्चरल पार्क इस तरह का हो कि उसमें शहर के लोगों के साथ ही पर्यटकों को भी घूमने का आनन्द प्राप्त हो। सांस्कृतिक पार्क में शहर की विरासत से जुड़ी प्रदर्शनी दीर्घा के साथ ही सांस्कृतिक केन्द्र, क्राफ्ट म्यूजियम, क्राफ्ट कियोस्क, ओपन एयर थियेटर भी बनाए जाएंगे।
श्रीमती भदेल ने योजना के तहत प्रस्तावित हेरिटेज वाक-वे के मार्ग एवं मार्ग पर किए जाने वाले विकास कार्यो एवं सुविधाओं की भी समीक्षा की। हेरिटेज वाक-वे के मार्ग में अजमेर का किला, गोल प्याउ, बादशाह बिल्डिंग, नृसिंह जी का मन्दिर, सत्यनारायण जी का मन्दिर, डढ्ढा हवेली, सोनी जी की नसियां, दिल्ली गेट, ख्वाजा साहब की दरगाह, ढाई दिन का झोपड़ा सहित अन्य इमारते वे मार्ग शामिल है। इनमें प्रथम चरण में अजमेर का किला से सोनी जी की नसियां तक का मार्ग एवं इसमें शामिल ऐतिहासिक महत्व की इमारतों को योजना में शामिल किया गया है।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने डीपीआर तैयार कर रही फर्म को निर्देश दिए कि हेरिटेज वाक-वे एवं सुभाष उद्यान कल्चरल पार्क की योजना में पार्किंग, पेयजल, शौचालय, बैठने के लिए ब्रेंच, हेरिटेज लाईट, नालियों को ढकना सहित अन्य सुविधाएं का भी उचित समावेश किया जाए।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने निर्देश दिए कि प्रथम चरण में तैयार की जा रही योजना में उन्हीं कामों को शामिल किया जाए जो शीघ्र पूरे हो जाएं। हेरिटेज वाक-वे में अनावश्यक जगहों को शामिल करने के बजाय वास्तव में ऐतिहासिक, सांस्कृतिक व पर्यटन की दृष्टि से महत्व रखने वाली इमारतों को ही शामिल किया जाए। साथ ही इन इमारतों से संबंधित मार्ग एवं उस पर सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाए।
बैठक में डीपीआर तैयार करने वाली फर्म द्रोणा के प्रतिनिधियों ने विस्तृत प्रजेन्टेशन दिया। बैठक में पुष्कर नगर पालिका के अध्यक्षश्री कमल पाठक, नगर निगम के सीईओ श्री एच.गुइटे, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री हरफूल सिंह यादव, एडीए के सचिव श्री बी.एल.मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!