वैशाली नगर सेक्टर – 3 के वासी बरसों से एक ही मांग करते आ रहे हैं ! की इस क्षेत्र से पानी की निकासी के लिए एक नाला बनाया जाये ! लेकिन हर वर्ष की भांति क्षेत्र के लोगों को आश्वासन के आलावा कुछ नहीं मिला ! क्षेत्र के निवासी देवेन्द्र सक्सेना ने कई बार प्रशासन को पत्र लिख व् व्यक्तिगत मिल कर क्षेत्र की समस्या से अवगत कराया लेकिन आज तक न ही क्षेत्र में बने पम्प हाउस पर एक्स्ट्रा पम्प की व्यवस्था की गयी न ही क्षेत्र मैं बने आनासागर पाल के पास नाले की सफाई करायी गयी ! आज सुबह से हो रही बारिश से लोगों के घरों तक में पानी भर गया ! लेकिन प्रशासन का कोई अधिकारी फोन तक नहीं उठा रहा ! न ही क्षेत्र में आकर किसी ने देखा ! जबकि क्षेत्र में मकान न. सी – 18 से मांगी लाल साहू के कुएँ तक का नाला बन्ने के लिए वर्ष 2014 अक्तूबर में निविदा कर एक नाला निर्माण के लिए तंदर दिया गया ! लेकिन यह राशि भी नगर निगम के अधिकारी और ठेकेदार ने मिल कर करीब 10 लाख रूपये आपसी बन्दर बाँट में व् व्यक्ति विशेष को फायदा पहुँचाने के लिए खर्च कर दिए लेकिन नाले का निर्माण नहीं कराया गया ! इसके लिए नगर निगम आयुक्त व महापौर को लिखित में भी शिकायत कर बताया गया ! लेकिन आज करीब 4 माह बीतने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई ! इस बारे में राजस्थान सम्पर्क पर भी शिकायत की गयी ,लेकिन कुछ नहीं हुआ ! नगर निगम आयुक्त ने तो झुटा पत्र लिख अजमेर कलेक्टर को बताया की नाले का निर्माण पूरा करा दिया ! परन्तु मोके पे आकर किसी अधिकारी ने नहीं देखा की नाला बना या नहीं ! उल्टा ठेकेदार को पूरा पेमेंट कर दिया गया ! क्षेत्र में अवेध निर्माण की भर मार हैं डूब क्षेत्र होने के बावजूद आना सागर पाल के पास खाली पड़े भूखंड में निर्माण जोर से चल रहे है जो की वर्तमान में भी चालू हैं ! लेकिन किसी भी अधिकारी की नजर इस अवेध निर्माण पर नहीं पड़ती ! प्रशासन के अधिकारी अपनी आखें बंद कर चांदी कूटने में लगे हैं ! नगर निगम के तत्कालीन ऐ ई एन राजेश साहू व् एक्स ई एन अरविन्द यादव ने वर्ष 2014 अक्टूबर में निगम की और से नाले के निर्माण के लिए 10 लाख रूपये स्वीक्रत कराये थे ! जिसकी पहले समय सीमा मार्च 2015तक नाले का निर्माण पूरा करना था ! लेकिन ठेकेदार ने कार्य पूरा नहीं किया ! इस पर निगम अधिकारीयों ने ठेकेदार को मई 15 तक का समय बडाया फिर भी कार्य पूरा नहीं हुआ ! जिनके तबादले के बाद जे ई एन रमेश ने ठेकेदार से मिल कर न तो नाले का निर्माण पूरा कराया और न ही सूचना के अधिकार में पुंचे गए किसी भी सवालों का जवाब दे रहे ! अधिकारियों ने ठेकेदार पर समय पर कार्य पूरा नहीं करने पर भी किसी प्रकार की कोई पेनल्टी नही लगाई ! इस प्रकार के अधिकारीयों के खिलाफ क्षेत्र के वासी देवेन्द्र सक्सेना ने मन बनाया की इन अधिकारीयों के खिलाफ अब कानूनी कार्यवाही ही एक मात्र रास्ता बचा है ! जिसके लिए जल्द ही इस में लिप्त अधिकारीयों के खिलाफ ऍफ़ आई आर दर्ज करायी जाएगी ! देवेन्द्र सक्सेना जब महापोर से मिले तो उनका कहना था की आप बड़े अधिकारी को शिकायत करो ! में कुछ नहीं कर सकता ! उनके सामने बैठे अधिकारी ललित मोहन ऐ ई एन का तो कहना था की नाले का निर्माण ही पूरा करा दिया और यह बात नगर निगम आयुक्त ने लिखित में पत्र लिख कर भी बताई की क्षेत्र में नाले का निर्नाम करा दिया गया !
देवेन्द्र सक्सेना
वैशाली अगर सेक्टर – 3
अजमेर