अजमेर। राजकीय संग्रहालय के दिवंगत अधीक्षक सैयद आज़म हुसैन की स्मृति में पृथ्वीराज फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को रामनगर स्थित ब्लोसम स्कूल में अन्तर विद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में अजमेर की 11 स्कूलों ने हिस्सा लिया जिनमें से मयूर स्कूल ने प्रथम व गुजराती स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। क्विज मास्टर डॉ. हरीश बेरी ने अजमेर के ऐतिहासिक, भौगोलिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं समसामायिक विषयों पर करीब 250 प्रश्न पूछ कर प्रतियोगियों के मस्तिष्क के भंवर में गोते लगवाए और ढाई घण्टों में एक हजार साल के इतिहास को सभी के बीच साझा किया। प्रथम चक्र के लॉन्ग राउण्ड में सामान्य प्रश्न पूछे गये, द्वितीय चक्र में विजुअल राउण्ड के दौरान अजमेर के गौरवमयी इतिहास से रुबरु करवाया व तृतीय चक्र मंे रैपिड फायर राउण्ड में एक मिनिट में अधिकाधिक प्रश्नों के उत्तर देकर प्रतिभागियों ने दर्शकों को रोमांचित किया।
इतिहास विद् ओमप्रकाश शर्मा ने अजमेर के इतिहास की जानकारी देते हुए युवाओं को आह्वान किया कि वे अपने राष्ट्र से प्रेम कर उसे अपने कार्यो से गौरवान्वित करें। मुख्य अतिथि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक प्यारेमोहन त्रिपाठी ने सैयद आज़म हुसैन के किये गये कार्यो का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने शहर के बीच स्थित एक अपरिचित स्थल से पूरे अजमेर को ही नहीं बल्कि पूरे विश्व को परिचित करवाया है। यह शहर सदैव उनका ऋणी रहेगा। ब्लोसम स्कूल के निदेशक राजेश कश्यप ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका अदा करती हैं एवं अपने आस पास और इतिहास के प्रति हमें सजग रहने को प्रोत्साहित करती है।
मुख्य अतिथि प्यारे मोहन त्रिपाठी, इतिहास विद् प्रो. ओ.पी. शर्मा एवं राजकीय संग्रहालय की कस्टोडियन रुमा आज़म ने विजेता टीम मयूर स्कूल के छात्र धु्रव भारद्वाज एवं तनिष्क पर्चवानी को पुरस्कार व चल वैजयन्ति प्रदान की व उपविजेता टीम गुजराती स्कूल के सागर सोलंकी एवं मानवेन्द्र सिंह राठौड़ को भी पुरस्कृत किया।
मंच संचालन मंे क्विज मास्टर हरीश बेरी का साथ डॉ. पूनम पाण्डे एवं मनोज सोनी ने दिया। शिखा शर्मा, संजय सेठी, किरण साहू, हितेश लीलारामानी, आशीष चौहान प्रतियोगिता के आयोजन में विशेष योगदान दिया। संयोजक राजेन्द्र सिंह ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर प्रतियोगिता के उद्देश्यों से अवगत करवाया। पृथ्वीराज फाउण्डेशन के दीपक शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।
राजेन्द्र सिंह
9828549049, 9887316528