आओ साथ चले और अजमेर को स्मार्ट बनाये – अनिता भदेल

चुनाव कार्यालयों का उदघाटन व सम्बोधन
तीन दिन होगें चुनाव कार्यालयों के उदघाटन व जनसम्पर्क

a15अजमेर 08 अगस्त। महिला व बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने आज वार्ड संख्या 16, 22, 32 व 38 का चुनाव कार्यालयों का उद्घाटन करते हुए कहा कि अजमेर के विकास के लिये आओ साथ चले और अजमेर को स्मार्ट बनाये। विधानसभा 2013 चुनावों में आपने राज्य में भारतीय जनता पार्टी को चुना और राज्य में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे को कमान सौंपी उसके बाद लोकसभा 2014 में भारतीय जनता पार्टी को अभुतपूर्व समर्थन देकर देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को सत्ता सौंपी उसके बाद हमारा राज्य विकसित राज्यों की श्रेणी में जाना जाने लगा तथा प्रधानमंत्री द्वारा देश का मान सम्मान बढ़ा है और अब शहर को जो स्मार्ट सिटी की सोगात मिली है उसे हकीकत में बदलने का समय अब आ गया है। यदि आपका पार्षद भाजपा का होगा तो मेयर भी भाजपा का ही बनेगा जिससे विकास की गंगा बहने लगेगी। उन्होने कहा कि राज्य सरकार व भारत सरकार द्वारा जनहित हेतु काफी योजनायें शुरू की गयी है जो समाज के अन्तिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाती है।
इस अवसर पर पार्टी के शहर उपाध्यक्ष सम्पत भाटी, मण्डल अध्यक्ष सोहन शर्मा, पूर्व विधायक हरीश झामनानी, मण्डल अध्यक्ष रमेश मारू, पार्षद बीना सिंघारिया, पूर्व पार्षद डॉ. सुभाष माहेश्वरी, पार्षद हेमन्त सांखला, राजेश गढवाल, डॉ. प्रियशील हाड़ा, प्रमोद लवास, डॉ. रजनिश सक्सेना, पार्षद यशोदानन्दन, गणेश चितोडिया, श्री सुरेश शर्मा, सुरेन्द्र गोयल, अटल शर्मा, मुरली मौर्य, देवकरण फूलवारी, दीलिप, रमेश शेरा, तुलसी मौर्य, ओम प्रकाश बाकोलिया, हेमन्त नारिवाल, नेमी चन्द खत्री, प्रभुदयाल फूलवारी व वरिष्ठ नेताओं ने भी भाजपा के समर्थन में मतदान करने की अपील की और विकास का वादा किया।
महिला व बाल विकास मंत्री अनिता भदेल द्वारा कल 09 अगस्त रविवार को वार्ड संख्या 23 के चुनाव कार्यालय उदघाटन सांय 7 बजे, वार्ड संख्या 27 के कार्यालय का उदघाटन सांय 6 बजे व वार्ड संख्या 26 के कार्यालय का उदघाटन सांय 8 बजे होगा।

कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059

error: Content is protected !!