अजमेर 15 अगस्त। भारतीय जनता पार्टी दक्षिण विधानसभा क्षेत्र की वाहन रैली निकाली गयी। रैली प्रारम्भ होते ही जोरदार बारिश में कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्रों से लगातार जुड़ना शुरू किया उसके बाद रैली ने एक महारैली का रूप ले लिया। भाजपा का कार्यकर्ता बारिश से भी नहीं घबराया वह लगातार चलता रहा।
आज दोपहर 2 बजे रैली मदार शॉपिंग सेन्टर से प्रारम्भ होकर गुलाबबाड़ी फाटक, राजासाईकिल चौराह, श्रीनगर रोड़ अजन्ता सिनेमा से मुडते हुये कॉन्वेंट स्कूल, अलवर गेट चौराहा, नगरा, 9 नं. पेट्रोल पम्प, बिहारी गंज मनुहार गार्डन आडी पुलिया, आदर्श नगर गेट होते हुये, डी.ए.वी. शताब्दी से नारीशाला रोड़ होते हुये सुभाष नगर चुंगी, तारागढ़ रोड होते हुये रामगंज थाना से सांई बाबा मन्दिर रोड़, रामगंज स्कूल होते हुये भगवान गंज चौराहा, राधास्वामी चौराहा से चौकी होते हुये राजेन्द्र स्कूल से ट्राम्बे स्टेशन से नीचे उतरते हुये रावण की बगीची केसरगंज, रेल्वे स्टेशन, गांधी भवन कचहरी रोड़, स्वामी कॉम्पलेक्स चौराहा चित्रकूट पर रैली सभा में परिवर्तित हो गई।
सभा में श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अब सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अपने मोर्चे पर लग जाये क्योंकि यदि अभी चूक गये तो आने वाले पांच साल हम अपने क्षेत्र की समस्याओं से झुंझना होगा। अपनी पार्टी के प्रत्याक्षी को ही विजयी बनाकर हम इतिहास रचेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अरविन्द यादव ने कहा कि हमें आधुनिक उपकरणों का सहारा लेकर चुनाव जीतना है। धर्मेश जैन ने कहा कि हमें अजमेर को बुलंदी की ओर ले जाना है। सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि हम सब अपने-अपने क्षेत्रों में बूथ अनुसार कार्यकर्ताओं को काम बांटकर जीतने की ओर अग्रसर हो।
धन्यवाद कंवल प्रकाश किशनानी ने दिया। मंच संचालन राजेश घाटे ने किया। इस अवसर पर प्रत्याक्षी व कार्यकर्ता भारी संख्या में उपस्थित थे।
कंवल प्रकाश किशनानी
पूर्व जिला प्रचार मंत्री
मो. 9829070059