लॉयन राजेन्द्र गांधी स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित

a1अजमेर 16 अगस्त। लायन्स क्लब अजमेर उमंग के चार्टर अध्यक्ष लॉयन राजेन्द्र गांधी को जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया गया। क्लब अध्यक्ष लॉयन दिलीप गर्ग ने बताया कि वर्षपर्यन्त विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सेवा एवं उत्कृष्ट कार्यो के लिए राजस्थान सरकार के शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी एवं जिला कलेक्टर डॉ. ए.आरूषी मलिक ने पटेल मैंदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि श्री गांधी ने लायन्स क्लब के माध्यम से प्रशासन सहित समाज के हर क्षेत्र में विभिन्न सेवाएं देकर कार्य किया। जिनमें रक्तदान, पर्यावरण सुरक्षा, महिला विकास, बालिका शिक्षा, पौधारोपण स्वास्थ्य सेवाएं आदि प्रमुख है।
लायन आभा गांधी
सचिव
9352005517

error: Content is protected !!