जन हितार्थ खबरों को महत्त्व देने पर एवन टीवी ब्यावर क्षेत्र के पत्रकार हेमन्त शाहू का स्वाधीनता दिवस मौके पर हुआ सम्मान
ब्यावर, गत 8 वर्षो से ब्यावर क्षेत्र में युवा पत्रकार हेमन्त कुमार साहू द्वारा दैनिक हुक्मनामा समाचार एवं न्यूज चैनल एवनटीवी राजस्थान, तथा राज्य स्तरीय समाचार पत्रो के माध्यम से राजकीय प्रेस विज्ञप्तियों को जनहितार्थ विशेष महत्व देते हुए इन्हें प्रकाशित व प्रसारित करने में प्रशंसनीय एवं सकारात्मक योगदान देने हेतु एसडीओ नमित मेहता, एएसपी जय यादव, नगर परिषद आयुक्त मुरारीलाल वर्मा एवं सभापति बबिता चौहान ने स्वाधीनता दिवस मौके पर सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया
