श्री सिमेन्ट मे पाये गए 20 ग्रेनेड

करीब 4 जिन्दा होने की संभावना
पत्रकारो को श्री ने अन्दर मौके पर नही जाने दिया गेट के बाहर ही रोका
a102 (1)030405

श्री सिमेन्ट मे संभावित 4 जिन्दा बम, श्री सिमेन्ट मे किए गेट बन्द, श्रीपरिसर मे बना मालगाडी स्टेशन, मौके पर आई सीआईडी व पुलिस, पत्रकारो को अन्दर जाने से रोकने पर बाहर बैठे व खडे हुए। फोटो-  नरेन्द्र बोहरा
श्री सिमेन्ट मे संभावित 4 जिन्दा बम, श्री सिमेन्ट मे किए गेट बन्द,
श्रीपरिसर मे बना मालगाडी स्टेशन, मौके पर आई सीआईडी व पुलिस, पत्रकारो को अन्दर जाने से रोकने पर बाहर बैठे व खडे हुए। फोटो- नरेन्द्र बोहरा
ब्यावर, (हेमन्त साहू)। श्री सिमेन्ट मे बम होने की सुचना मिलते ही एवन टीम सहित ब्यावर मीडीया मौके पर पहुची। जहा श्री सिमेंट फेक्ट्री के अधिकारियो ने मीडीया को परिसर मे प्रवेश नही करने दिया। सिक्युरिटी गार्डो ने गेट को बन्द कर अन्द जाने से मीडीया को रोका। इससे यह ज्ञात होता है कि श्री अधिकारी मामले को छुपाने मे ज्ुाटा हुआ था। लोगो मे यह चर्चा भी पाई जा रही है। लोगो से यह भी कहते हुए सुना गया कि अरावली की पहाडियो को खोखला करने के लिए पिछले कई वर्षो से ब्यावर मे थरथराहट मचाने वाले रहस्यमयी बम ब्लास्टो मे श्री सिमेन्ट का तो हाथ नही है। जो भी हो जांच के बाद पता चल जाएगा।
शहर के निकट अंधेरदेवरी ग्राम मे स्थित श्री सिमेन्ट मे रविवार दोपहर को गांधीधाम से कोयला भर कर आई मालगाडी ट्रेन मे 20 ग्रनेड पाये गए। जब श्रमिको ने कोयला खाली किया तो 1 रेक मे बमनुमा ग्रेनेड के गोले देख श्रमिक भयभीत होगए। श्रमिको ने अपने अधिकारियो को ट्रेन मे बम होने की सुचना दी। बम की खबर सुनकर श्री सिमेंट परिसर मे श्रमिको एवं अधिकारियो मे खलबली मच गई। श्री अधिकारीयो ने सदर थाना पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने पर सीआईडी टीम व सदर थानाअधिकारी अनुपसिंह पुलिस टीम के साथ श्री सिमेन्ट पहुचे। जहा पर ग्रेनेड विशेषज्ञो ने 20 बमो मे से 16 बम के गोले को बेकार बताया। 4 ग्रेनेड बम की की नसीराबाद छावनी मिलिट्री के विशेषज्ञ जांच करके बतायेंगे। इन बमो मे करीब 4 ग्रेनेड के जिन्दा होने की संभावना जताई जा रही है। इस खबर को लेकर शहर सहित आसपास क्षैत्रो मे आशंका जताई जा रही है कि पिछले कई वर्षो से ब्यावर क्षैत्र मे हो रहे रहस्यमयी विस्फोट के पीछे श्री सिमेंट का तो हाथ नही है। जो भी हो जांच के बाद ही पता चल पाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना ब्यावर सदर मे श्री सिमेन्ट अंधेरी देवरी से सूचना प्राप्त हुई की कोयले की रेक के साथ कुछ स्क्रेप भी मिला है जो देखने मे बम्ब के जले हुए हिस्से हो सकते है। इस पर श्री सिमेन्ट कारखाने पहुंच कर देखा गया तो 15-20 मोटार बम्ब के हिस्से मिले तथा इनमें 3-4 पार्ट ऐसे भी थे जो कि फट्े हुए प्रतित नहीं हो रहे थे। इन सभी पर काफी मात्रा मे जंग व मिट्टी लगी हुई है। इस सम्बन्ध मे पुलिस कन्ट्रोल रुम को सुचित कर बम्ब डिस्पोजल स्कार्ड मौके पर भेजने बाबत् निवेदन किया गया था जिस पर सीआईडी सीबी जोन की ठण्क्ण्ैण् टीम द्वारा मौके पर मौके पर आकर जांच की गई।

error: Content is protected !!