परिवर्तन रैली भागलपुर की सफलता के बाद ख्वाजा के दर हाजिरी देने पहुचे शाहनवाज हुसैन। पत्रकार वार्ता में कहा बिहार में नितीश सरकार का डूबना तय। भाजपा बनाएगी बिहार में सरकार।
शाहनवाज हुसैन सोमवार को अजमेर ख्वाजा के दर पर हाजरी देने आये थे ! पत्रकार वार्ता में हुसैन ने कहाँ की वन रैंक वन पेंशन पर कोंग्रेस भ्रांतिया फैला रही है ! सन् 1973 और 1974 में इंदिरा गांधी ने फोजियो के साथ ना इंसाफी की थी ! उसी कड़ी में पीएम नरेंन्द्र भाई मोदी ने फोजियो के साथ न्याय करते हुए कई दशको बाद वन रैंक वन पेंशन को लागू किया ! वन रैंक वन पेंशन के तहत कोंग्रेस ने पाँचसो करोड़ रूपए रखे थे ! वाही पीएम मोदी ने हर साल पांच से आठ करोड़ रुपये बढ़ने के साथ साथ इस निति को लागू किया है !
हुसैन ने कहा की जब जब मुझे नई जिम्मेदारिया मिलती है और जिम्मेदारिया पूरी हो जाती है तब तब में ख्वाजा के दर अजमेर शरीफ आता हूँ !
हुसैन ने कहा की बिहार में नितीश सरकार का डूबना बिल्कुल तय है और इस बात को पटना की स्वाभिमान रैली में आई बिहार की जनता ने दर्शया भी है !
हुसैन ने लालू नितीश सोनिया पर निशाना साधते हुए कहा की इन तीनो की स्वाभिमान रैली में मैदान खाली पड़ा था ! हुसैन ने अरविन्द केजरीवाल के आदर्शो पर भी सवाल खड़ा किये उन्होंने कहा की इन तीनो का समर्थन करके अरविन्द केजरीवाल अपने आदर्शो से भटक गए है !
पीएम मोदी द्वारा बिहार को दिए गए पैकेज पर हुसैन ने कहा की नितीश को यह पैकेज पच नहीं रहा है नितीश कुमार एक साथी को चन्दन और अपने ही एक साथी को सांप कहते है
हुसैन ने कहा की सोमवार को उन्होंने ख्वाजा के दर बिहार चुनाव में जीत की दुआ मांगी है
kishor singh solanki