तीज के रंग फोटो के संग कांटेस्ट दैनिक नवज्योति द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में पर्ल क्वीन के ख़िताब के साथ अजमेर जिला क्लेक्टर डॉक्टर आरुषि मलिक और दैनिक नवज्योति के संपादक श्री दीनबन्धु जी चौधरी और उनकी पत्नी प्रतिभा चौधरी जी के हाथो प्रेस क्लब अजमेर में आयोजित समारोह में पुरस्कृत हुई पुष्कर निवासी श्रीमती ज्योति दाधीच
