शहीद भगत सिंह की जयन्ति पर हुआ दीपदान
अजमेर, शहीद भगतसिंह की जयन्ति की पूर्व संध्या पर वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान में दीपदान किया गया। इस अवसर पर पूरे उद्यान को विद्युत सजावट से सजाया गया। उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि उद्यान में रंगबिरंगी रोशनीयों से दीवारों, फव्वारों, फुलवारी एवं वृक्षों को रंग बिरंगी लाईटों से सजाया गया साथ ही आतिशबाजी कर जयंती का आगाज किया।
इस अवसर पर कानाराम जाखड़, विकास पाराशर, अश्विनी गुलाटी, किशन लखवानी, नीरज राठी, प्रकाश सांखला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आज होगी प्रतियोगिताऐं:-
शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर रविवार को सायं 4.30 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं, देश भक्ति गीत, विचित्र वेशभूषा, लोकगीत, नृत्य आदि आयोजित किये जायेगें। महावीर सेवा परिषद के तत्वावधान में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय यादव, विशिष्टि अतिथि अनिल कोठारी, के.के. शर्मा एवं लक्ष्मीकान्त मून्दड़ा होगें। विकास समिति के महामंत्री दिलीप किरानानी के अनुसार सायं 7.00 बजे पारितोषिक वितरण समारोह आयोजित होगा जिसके मुख्य अतिथि नगर निगम के महापोर धमेन्द्र गहलोत होगें। विशिष्ट अतिथि पार्षद महेन्द्र जैन मित्तल, अशोक आहुजा, अनिल गोयल होगें। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।
मेयर का सम्मान
शहदी भगत सिंह उद्यान विकास समिति द्वारा नवनिर्वाचित मेयर धमेन्द्र गहलोत का 21 किलो की माला से अभिनन्दन किया जायेगा।
(राजेन्द्र गांधी)
अध्यक्ष
शहीद भगत सिंह उद्यान विकास समिति
9352005517