विजन अकादमी के निर्देषक हेमन्त ढ़लवाल ने बताया की शनिवार 26 सितम्बर को अकादमी में भजन संध्या , गणपति मोहत्सव में 56 भोग एवम् महाआरती का आयोजन किया गया। सभी भक्तों ने भजन संध्या का आन्नद लिया। इस उपलक्ष में विभिन्न्ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिनमें निबन्ध, ड्राइंग, गायन एवम् शतरंज है। इसमंे निबन्ध प्रतियोगिता में आ़िद्धत्य, ड्राइग प्रतियोगिता में हरीष , गायन प्रतियोगिता में लविना एवम् शतरंज प्रतियोगिता में लोकेष परवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । विजन अकादमी के संचालक आषिष सिंह पॅवार ने इस आयोजन के मुख्य अतिथि ज्ञान जी सारस्वत एवम् भगवान दास आलवानी का स्वागत किया ओर इनाम देकर इनका हौसला बढ़ाया एवम इसके बाद रंगारग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें कर्तिका ने गणपति वेला आयी पर नृत्य कर सबका मन मोह लिया ।
निर्देषक
हेमन्त ढ़लवाल
