अजमेर 19 अक्टूबर। श्री प्यारे मोहन त्रिपाठी के सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक पद पर पदोन्नत होने पर पुष्कर प्रेस क्लब द्वारा उनका सम्मान और अभिनन्दन किया गया।
पुष्कर स्थित माहेश्वरी धर्मशाला में आयोजित समारोह में पुष्कर के सभी पत्राकारों ने श्री त्रिपाठी को साफा बंधाकर एवं माला पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। प्रेस क्लब के सरंक्षक श्री नाथु शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी श्रीमती सीता वर्मा भी मौजूद थी।
समारोह को संबोधित करते हुए श्री प्यारेे मोहन त्रिपाठी ने कहा कि पुष्कर राज की कृपा और सभी के सहयोग से वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। 1973 में उन्होंने पुष्कर से ही पत्राकारिता शुरू की और 1980 में वे सूचना एवं जनसम्र्पक विभाग में सहायक जनसम्पर्क अधिकारी के रूप में चयनित हुए और राज्य सरकार उन्हें अब विभाग के संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया है। समारोह को श्री नाथु शर्मा, दिनेश पाराशर, राकेश भट्ट, अनिल शर्मा, सीताराम पाराशर, एवं अन्य पत्राकार तथा श्री शरद शर्मा, फूलचन्द, खुमेश राजगुरू, अनिल सर, रमेश कुमावत, राकेश शर्मा, दिलीप नागोरा,श्री जगदीश कुडिऱ्या ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के संयोजक श्री भीकम शर्मा के अभी बैंको की यात्रा करके आने पर भी प्रेस क्लब की ओर से उनका अभिनन्दन किया गया। उन्हें साफा बंधाया।
पूराने रंगजी के मन्दिर में भी अभिनन्दन
श्री रंगनाथ वेणुगोपाल लाल के पूराने रंगजी मन्दिर में भी सांयकाल प्यारे मोहन त्रिपाठी का अभिनन्दन किया गया। मन्दिर के मुख्य ट्रष्टि श्री अनंत प्रसाद गनेडीवाल ने माला व अंगवस्त्रा पहनाकर उनका अभिनन्दन किया। इस मौके पर मन्दिर के ही श्री सत्यनारायण शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी माला पहनाकर उनका स्वागत किया।
श्री त्रिपाठी ने मन्दिर में पूजा अर्चना की और पुष्कर सरोवर को नमन किया।
