एसीईओ हेड़ा हुए नाथद्वारा मन्दिर के लिए कार्यमुक्त

जिला परिषद एसीईओ हेड़ा को माल्यापर्ण कर विदाई देते हुए सीईओ चौहान।
जिला परिषद एसीईओ हेड़ा को माल्यापर्ण कर विदाई देते हुए सीईओ चौहान।
अजमेर 26 अक्टुबर। जिला परिषद अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जगदीषचन्द्र हेड़ा सोमवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी नाथद्वारा मन्दिर के लिए कार्यमुक्त हो गए है। इस अवसर पर जिला परिषद कर्मचारियों एवं अधिकारियों द्वारा एसीईओं हेड़ा को जिला परिषद सभागार में समारोह पूर्वक भावभीनी विदाई दी। जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान, एसीएफ गजेन्द्रसिंह पंवार, एवं रवि जोषी ने हेड़ा की कार्यषैली पर प्रकाष डाला। अधिषाषी अभियंता, महानरेगा एनके टाक, अधिषाषी अभियंता (अभियांत्रिकी) कबीर अख्तर, अधिषाषी अभियंता जितेन्द्र मैनारिया, लेखाधिकारी जगदीष प्रसाद खीची, राजकिषोर मीणा, सहायक अभियंता अवनीष तायल, संजय जैन, कौषलकिषोर सामरियां सहित जिला परिषद के कार्मिक उपस्थित थे।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!