इंडोर स्टेडियम में डायबिटिज पर उपचार एवं बचाव पर कार्यशााला संपन्न, आम लोगों ने भी खुलकर की डाॅक्टरों से चर्चा
अजमेर। देर रात पर सोशल मीिडया पर हद से ज्यादा व्यस्त रहना और 6 घंटे की गहरी नींद नहीं लेना आपको डायबिटिज का मरीज बना सकता है। क्योंकि इन दोनों कारणों से आम व्यक्ति के मस्तिष्क और शरीर को आराम नहीं मिल पाता, जितना की स्वस्थ रहने के लिए जरूरी होता है। यदि जागरुकता नहीं बरती गई तो विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुमानों के मुताबिक यदि डायबिटिज को रोके जाने के प्रति आमजन जागरूक नहीं रहे तो वर्ष 2020 में दुनिया के सबसे अधिक डायबिटिज मरीज भारत में होंगे। यह विचार जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के मेडिसन, अजमेर प्रोफेसर संजीव माहेश्वरी ने शनिवार को इंडोर स्टेडियम में डायबिटिज पर आयोजित कार्यशाला में व्यक्त किए। कार्यशाला का आयोजन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के स्वर्ण जयंती पर वर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित किया गया।
डा.माहेश्वरी ने कहा कि डायबिटिज कब आपके शरीर और जीवन में प्रवेश कर जाती है, यह मालूम ही नहीं चलता। जरूरी है कि लोग जागरूक रहे। अपनी दिनचर्या में संतुलित आहार, व्यायाम और जागरुकता बनाए रखे, ताकि इस बीमारी से बचा जा सके। असंतुलित जीवनचर्या भी डायबिटिज का प्रमुख कारण है। आने वाले समय में यह दुनिया में सबसे जयादा फैलने वाली बीमारी होगी। हालात यह हो गए है कि यह बीमारी पहले 40 साल के पहले नहीं होती थी, अब यह 12 साल के बच्चे में भी पाई जा रही है।
जयपुर मणिपाल असपताल की एंडोक्राइन विशेषज्ञ डॉ. मीनल मोहित ने कहा कि डायबिटिज ऐसी बीमारी होती है, जो एक बार होने के बाद खत्म नहीं होती। खासतौर पर गर्भकाल में इसकी आशंका ज्यादा होती है। अपनी देैनिक दिनचर्या को संतुलित रखने से भी डायबिटिज से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि डायबिटिज को रोके जाने के लिए चिकित्सकों की सलाह पर पूरा अमल करे। नियमित जांच करवाए। खानपान और दैनिक दिनचर्या में पूरा संतुलन बनाए रखे। कार्यशाला के सफल आयोजन के पर भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अफसर और अजमेर डिस्कॉम के एमडी हेमंत गेरा और मेवाड़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अनिल मानसिंहका की ओर से बधाई और शुभकामना संदेश प्रेषित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ अजमेर डिस्कॉम के डिप्टी चीफ इंजीनियर वीएस भाटी, कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन जैन, महावीर सेवा परिषद के अध्यक्ष अनिल कोठारी, समाज सेवी नवीन सोगानी तथा दिगंंबर जैन महिला महासमिति, महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की अध्यक्ष मधु पाटनी ने किया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। अतिथियों तथा डाॅक्टरों का अभिनंदन कार्यक्रम संयोजक सुदर्शन जैन, अनिल कोठरी, समाज सेवी नवीन सोगानी, श्रीमती शशि जैन, संतोष कोठारी आदि ने माला पहनाकर किया।
कार्यक्रम में समाज सेवी अतुल पाटनी, कमल किशोर बंसल, परिवहन इंस्पेक्टर आशीष जैन, अभिजीत यादव, डिस्कॉम के एक्सईन एनके भटनागर, मुकेश ठाकुर, आरडी बारेठ, पंडित शशिकांत शर्मा पुष्कर, धीरज जैन, पार्षद ज्ञानचंद सारस्वत, समीर शर्मा, सुकेश कांकरिया, महेंद्र जोधा, विष्णु माथुर, अशोक टांक, दीनदयाल शर्मा, समाज सेवी किशनचंद बंसल, मनोज मंगल, महेंेद्र बंसल, अशोक राठी, ललित गुर्जर, सुमेर रावत, प्रहलाद पारीक, प्रहलाद माथुर, महिला समिति की शशि जैन, रूपल गोधा, अर्चना गंगवाल, श्रीमती नवल,अनिता जैन, सोनिका, पिंंकी, अंजू, रेणू, संतोष ,भावना, मोना दाधीच, हेमलता सोनी, कांतादेवी समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।
