अजमेर 19 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में आयोजित अन्तर पंचायत समिति माण्डणा प्रतियोगिता में पीसांगन पंचायत समिति के दल ने प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान पर मसूदा पंचायत पंचायत समिति का दल रहा। प्रतियोगिता में मसूदा, अरांई, श्रीनगर, केकड़ी, पीसांगन, जवाजा, सिलोरा तथा भिनाय से आठ दलों ने भाग लिया। विजेताओं को अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा ने स्मृति चिह्न ओर प्रमाण पत्रा प्रदान किए।
