पुष्कर सरोवर की महा आरती और दीपदान में उमड़ा आस्था का सेलाब

p 5अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर पवित्र सरोवर के बावन घाटो पर दीपदान और महा आरती में स्कूली बच्चो सहित सहित स्थानीय लोग और विदेशी मेहमानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा महा आरती में जिला कलेक्टर आरुषी मलिक एस पी नितिन दीप एस डी एम हीरालाल मीणा सहित कई अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया स्कूली बच्चो ने बावन घाटो पर शानदार रंगोली सजाई तो दीपदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सरोवर के बावन दीपों से झीलमिला उठे ऐसा लगा आसमान के तारे निचे उतर गए नगर पालिका ने इस बार बावन घाटो पर शानदार व्यवस्था की पालिका इओ सीता वर्मा इस दोरान घाटो का निरिक्षण करती नजर आई तथा जंहा भी गंदगी नजर आई तुरंत साफ करवाई। सेकड़ो स्कूली बच्चो ने सरोवर के बावन घाटो पर दीपदान करके मानो धरती पर स्वर्ग उतार दिया।

अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।

error: Content is protected !!