अंतराष्ट्रीय पुष्कर मेले के शुभारम्भ के शुभ अवसर पर पवित्र सरोवर के बावन घाटो पर दीपदान और महा आरती में स्कूली बच्चो सहित सहित स्थानीय लोग और विदेशी मेहमानों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इसके अलावा महा आरती में जिला कलेक्टर आरुषी मलिक एस पी नितिन दीप एस डी एम हीरालाल मीणा सहित कई अधिकारियो ने भी हिस्सा लिया स्कूली बच्चो ने बावन घाटो पर शानदार रंगोली सजाई तो दीपदान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया सरोवर के बावन दीपों से झीलमिला उठे ऐसा लगा आसमान के तारे निचे उतर गए नगर पालिका ने इस बार बावन घाटो पर शानदार व्यवस्था की पालिका इओ सीता वर्मा इस दोरान घाटो का निरिक्षण करती नजर आई तथा जंहा भी गंदगी नजर आई तुरंत साफ करवाई। सेकड़ो स्कूली बच्चो ने सरोवर के बावन घाटो पर दीपदान करके मानो धरती पर स्वर्ग उतार दिया।
अनिल पाराशर संपादक बदलता पुष्कर।