अजमेर/ पुलिस हिरासत से फरार हुये कुख्यात आंनदपाल सिंह को गिरफतार करने के लिये पुष्कर मेले में उसके पोस्टर चस्पा कराये जायेंगे।
पुलिस सूत्राों से मिली जानकारी के अनुसार पुष्कर मेले में देश के कोने-कोन से श्रद्धालु आते है, इसके अलावा विदेशों से भी कर्इ पर्यटक यहां पुष्कर मेले शिरकत करने के लिये आते है, जिसके चलते फरार कुख्यात अपराधी को पकडने मेें पोस्टर योजना कारगर साबित हो सकती है। इसी उद्देश्य के चलते कुख्यात अपराधी आनंदपाल सिंह के अलग-अलग पोस्टर बनवाये गये है, जिन्हें मेला मैदान, पुष्कर के घाटों के बाहर पुष्कर में बनाये गये अस्थार्इ पुलिस कंट्रोल कक्ष के बाहर तथा पूरे पुष्कर थाना इलाके में लगाये जायेंगे।
जानकारी के अनुसार आर्इजी मालिनी अग्रवाल ने एसपी डा नितिनदीप ब्लग्गन को आंदनपाल सिंह के पोस्टर चस्पा करवाने के निर्देश जारी करवा दिये है। मेले तथा पुष्कर वासियों से आग्रह किया है कि पोस्टर से मिलते-जुलते किसी युवक को कही देखा जाये तो इसकी सूचना तुरंत किसी पुलिस कर्मी या पुष्कर पुलिस थाने या फिर पुलिस नियंत्राण कक्ष के 100 नम्बर पर दे सकते है। सूचना देने वाल नाम व पता गुप्त रखा जायेगा।
सुमित कलसी
