राजकीय महिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय, अजमेर में भौतिक विभाग ने इलेक्ट्रोनिक्स कम्यूनिकेशंस विभाग के सहयोग से दो दिवसीय राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का समपान दिनांक 25 नवम्बर को किया गया। टेक्यूप योजना के अन्तर्गत अकादमिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में इस विशिष्ट कार्यक्रम का विषय ‘‘रिसेंट एडवान्सेज इन फोटोनिक्स एंड आप्टिक्स था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय सिंह जेठू ने बताया कि इस कार्यक्रम के समापन सत्र की अध्यक्षता आई.आई.एस.सी. बेंगलौर के इलेक्ट्रीकल कम्यूनिकेशन विभाग के प्रो. टी श्रीनिवास ने की एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि तमिलनाडू के डॉ. एस. रोबिन्सन थे।
कार्यक्रम के अन्तिम दिन आई.आई.टी. खड़गपुर, इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के डॉ. एस.के. वार्ष्णेय ने फोटोनिक टेक्नोलोजी फॉर लेजिंग, कम्यूनिकेशन एण्ड सेन्सिंग एप्लीकेशनस विषय पर, आई.आई.टी दिल्ली, भौतिकी विभाग के प्रो. अनुराग शर्मा ने स्टडीस इन आप्टिकल प्रोपेगेशन विषय पर, आई.आई.एस.सी. बेंगलौर के इलेक्ट्रीकल कम्यूनिकेशन विभाग के प्रो. टी श्रीनिवास ने माइक्रो आप्टो इलेक्ट्रो मेकेनिकल सिस्टम विषय पर, तमिलनाडू के डॉ. एस. रोबिन्सन ने रिसेन्ट एडवान्समेंट इन फोटोनिक क्रिस्टल एण्ड इट्स एप्लीकेशनस, आई.आई.टी., कानपुर, भौतिकी विभाग के डॉ. डी.के. शर्मा ने आप्टिकल प्रोपर्टीज ऑफ माइक्रो स्ट्रक्चर आप्टिकल फाइबर्स विषय पर विशेष व्याख्यान दिये।
कार्यक्रम समन्वयक डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा ने बताया कि अन्तिम सत्र में फोटोनिक्स एंड आप्टिक्स विषय पर 32 पोस्टर का प्रेजंटेशन किया गया। इस पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर असलम खान, विवेकानन्द इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, जयपुर, द्वितीय स्थान पर खुशबू शर्मा, भगवन्त युनिवर्सिटी, अजमेर एवं तृतीय स्थान पर नसरीन वोहरा, ए.डी. पटेल इन्सटीट्यूट ऑफ टेक्नोलोजी, गुजरात रहे। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र वितरीत किये गये।
कार्यक्रम के अन्त में कार्यक्रम सह-समन्वयक डॉ. शैलजा तिवारी ने देश के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों से आये हुये प्रतिभागियों एवं ख्यात नाम विषय विशेषज्ञों का आभार प्रकट किया।
Shveta Tripathi
Public Relation Officer
Govt Women Engineering College Ajmer
9414644685