डॉ. ललित के पंवार ने एनसीसी कैडेट्स का नाग पहाडी में बढाया मनोबल

IMG_2405IMG_2398अखिल भारतीय छात्रा टैªªकिंग अभियान 2015 के अन्तर्गत सम्पूर्ण भारत वर्श से आयी द्वितीय चरण के 250 कैडेट्स ने कर्नल हितेष चन्देल के कुषल नेतृत्व एवं निर्देषन में पुष्कर की नागपहाडीे की दुर्गम चढ़ाई पर ट्रैकिंग की और उसके पश्चात पुश्कर षहर का भ्रमण किया।

इस ट्रैक को डॉ. ललित के पंवार अध्यक्ष राजस्थान लोक सेवा आयोग ने रिबन काट कर एंव हरी झण्डी दिखाकर ट्रैक को रवाना किया। कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए बताया कि उनको आजतक यह गर्व है कि उनका छात्र जीवन की बुनियाद एनसीसी से आरम्भ हुई। उन्होने बताया कि वह दोनो जूनियर और सिनियर डिवीजन के एनसीसी के कैडेट रह चुके हैं । उनका यह एनसीसी का अनुभव आजतक उनके मान्य जीवन में सफलता की कुंजी रहा है। उन्होने ट्रैक मेनेजर कर्नल राजेष षर्मा एवं अन्य एनससीसी अधिकारियो को मुबारक बात दी और कहा कि वह हर साल ऐसे उच्च दर्ज के ऐडवेन्चर ट्रैनिग कैम्प पूरे राज्यो से आयी हुई महिला कैडेट्स के लिये आयोजित करते हैं । एन सी सी जैसे अनुषासित एंव राश्ट्र भक्त सगंठन देष की एकता एंव अखण्डता के लिये आवष्यक हैं। एन सी सी के माध्यम से नेतृत्व कोषल, विषम परिस्थितियों से निपटने एंव राश्ट्र के प्रति समपर्ण का भाव जाग्रत करती हैं।

इसके पश्चात पुश्कर षहर में भी गूजी एनसीसी कैडेट्स की जय-जयकार। नागपहाड़ी की कठिन चढाई के बाद कुछ देर विश्राम और जलपान के बाद कैडेट्स धार्मिक एव ऐतिहासिक नगरी पुश्कर के भम्रण के लिये रवाना हो गये । पुश्कर षहर में कैडेट्स ने पुश्कर झील में बने घाट, बह्या मन्दिर और बाजार में भम्रण एवं राजस्थानी हस्तषिल्प की खरीदारी कर कर आनन्द उठाया। कैडेट्स ने बताया कि पूरे षिविर के दौरान यह एक ऐसा दिन था जो उनको धार्मिक नगरी पुश्कर षहर में गुमने एवं खरीदाराी करने का मौका मिला जो कि हमेषा उनको इस टैªक की खुषनुमा यादो को ताजा करते रहेगा।

जन सम्पर्क अधिकारी ले0 कर्नल अनूप महाजन ने बताया कि दिनांक 03 दिसम्बर 2015 को तारागढ़ तलहटी से प्रातः 0930 बजे वन्दना नोगिया, जिला प्रमुख, अजमेर हरी झण्डी एवं रिबन काटकर टैªक का षुभारम्भ करेगी।
( अनूप महाजन )
ले0 कर्नल
जन सम्पर्क अधिकारी
ऑल इण्डिया गर्ल्स
ट्रेकिंग एक्सपीडीषन षिविर 2015
मोबाईल न0 9414009546

error: Content is protected !!