लम्बित प्रकरणों का निश्चित समयावधि में निस्तारण आवश्यक

जवाजा पंचायत समिति में सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित
IMG_20151203_115901ब्यावर, 03 दिसम्बर। पंचायत समिति जवाजा के सभागार में आज सम्पर्क समाधान जनसुनवाई बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लम्बित प्रकरणों को निश्चित समयावधि में निस्तारित करने एवं प्रकरण के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही का ब्यौरा भी पोर्टल पर दर्ज़ करने के निर्देश दिये गए।
तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर ने जनसुनवाई बैठक में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर आॅनलाईन व जनसुनवाई के दौरान दर्ज़ विविध प्रकरणों के निस्तारण की प्रक्रिया का समुचित उल्लेख पोर्टल पर दर्ज़ नहीं किया जा रहा है। पोर्टल पर दर्ज़ शिकायत के संबंध में परिवादी को उसके निस्तारण में लगने वाले समय के बारे में सूचित करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रकरण अथवा शिकायत के बारे में कार्यक्षेत्रा में नहीं होने की टिप्पणी लिखकर इतिश्री ना करें एवं प्रकरण जिससे संबंधित हैं उसका उल्लेख व की गई कार्यवाही का समुचित विवरण भी प्रस्तुत करें।
श्री जीनगर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज़ प्रकरणों के निस्तारण के बाद उसका प्रमाणीकरण ग्रामसेवक, पटवारी एवं संबंधित एडोप्टर के माध्यम से किया जाना चाहिए। जिसके तहत यदि नया हैण्डपम्प लगवाया गया है या नवीन बिजली का मीटर लगाकर शिकायतकर्ता को राहत दी गई है तो हैण्डपम्प व बिजली के मीटर का फोटोग्राफ भी प्रमाण के तौर पर राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाना चाहिए।
इस मौके पर बिजली, पानी, सडक, स्वास्थ्य, अतिक्रमण, राशन कार्ड बनाने से संबंधित विभिन्न प्रकरणों की जनसुनवाई कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निश्चित समयावधि में उक्त प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत देने के निर्देश दिये गए। साथ ही गत जनसुनवाई के दौरान दर्ज प्रकरणों के निस्तारण हेतु की गई कार्यवाही की जानकारी भी ली गई।
इस अवसर पर विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत, तहसीलदार टाॅडगढ़, नायब तहसीलदार टाॅडगढ श्री नरेन्द्र सिंह पंवार, प्रगति प्रसार अधिकारी श्री मूलचंद अग्रवाल, पटवारी, ग्रामसेवक, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
–00–

दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव का आयोजन 8 दिसम्बर से
ब्यावर, 03 दिसम्बर। दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव 2015 का आयोजन अजमेर के अरबन हाट वैशालीनगर में 8 से 17 दिसम्बर तक होगा। जिसमें हस्तशिल्पी व दस्तकार भाग लेकर स्टाॅल शुल्क पर अनुदान आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगेे।
सहायक निदेशक जिला उपकेन्द्र ब्यावर श्री रणवीरसिंह राठौड़ ने बताया कि विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्रा मंत्रालय भारत सरकार एवं आयुक्त उद्योग विभाग जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में अजमेर के अरबन हाट वैशालीनगर में आगामी 8 से 17 दिसम्बर तक आयोजित दस्तकार हस्तशिल्प उत्सव 2015 में प्रदेश के उत्कृष्ठ हस्तशिल्पियों अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा। इस आयोजन में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार की ओर से स्टाॅल शुल्क पर अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा एवं दस्तकार को प्रतिदिन 250 रूपये दैनिक भत्ता भी दिया जायेगा। अतः उत्सव के सफल आयोजन के लिए अधिक से अधिक संख्या में दस्तकार सम्मिलित होकर लाभ प्राप्त करें।

error: Content is protected !!