जिला प्रमुख को विमंदित बच्चों ने बांधा इन्क्लूजन बैण्ड

सर्वषिक्षा अभियान कार्यालय में विमदिंत बच्चों की रैली में हौसला अफजाई करती जिला प्रमुख वंदना नोगियां।
सर्वषिक्षा अभियान कार्यालय में विमदिंत बच्चों की रैली में हौसला अफजाई करती जिला प्रमुख वंदना नोगियां।
विमदिंत बच्चों की रैली में हौसला अफजाई करती जिला प्रमुख वंदना नोगियां।
विमदिंत बच्चों की रैली में हौसला अफजाई करती जिला प्रमुख वंदना नोगियां।
सवित्री गल्स कॉलेज में जिला प्रमुख वंदना नोगियां का स्वागत करती प्राचार्य।
सवित्री गल्स कॉलेज में जिला प्रमुख वंदना नोगियां का स्वागत करती प्राचार्य।
अजमेर 03 दिसम्बर। अर्न्तराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर गुरूवार को विमंदित बच्चो ने जिला परिषद पहंुचकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया को इन्क्लूजन बैण्ड बांधकर शुभकामनाए दी। वहीं विमदित बच्चो ने मीनू विकार संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों के बारे में विस्तार से अवगत कराया।

जिला परिषद सीईओं राजेष कुमार चौहान ने बताया कि मीनू मनोविकास मन्दिर इनक्सिव स्कुल चाचियावास के प्रभारी अधिकारी राकेष कुमार कौषिक बच्चों के साथ जिला परिषद कार्यालय पहंुचकर जिला प्रमुख वंदना नोगिया को इन्क्लूजन बैण्ड बांधकर षुभकामनाएं दी। वहीं स्कुल प्रभारी अधिकारी कौषिक द्वारा जिला प्रमुख वंदना नोगियां को संस्था द्वारा विमंदित बच्चों के लिए संचालित गतिविधियों एवं षिक्षा के प्रयास की जानकारी दी गयी। अर्न्तराष्ट्रीय विकलांगता दिवस पर सर्वषिक्षा अभियान कार्यालय तोपदड़ा स्थित द्वारा विमदित बच्चों की रैली को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर जिला षिक्षा अधिकारी प्राथमिक हरिप्रसाद षर्मा एवं सर्व षिक्षा विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे। वहीं नेषनल केडिट कौर द्वारा तारागढ़ तलहटी पर आयोजित अखिल भारतीय गल्स ट्रेनिंग एक्सपीडीसन षिविर कार्यक्रम में पहंुचकर छात्राओं की हौसला अफजाई की। सावित्री गल्स कॉलेज में भारतीय युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम कार्यक्रम की अध्यक्षता करते में पहंुचकर छात्राओं को आगे बढ़ने की सीख दी।

(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9530300419, 9829357770

error: Content is protected !!