श्री गुप्ता आज ग्राम पंचायत देलवाड़ा व सुहावा के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित विशेष ग्राम सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश के चहुंमुखी विकास हेतु कई लोक कल्याणकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं, इन योजनाओं का समुचित लाभ वंचित वर्ग तक सुनिश्चित करने हेतु आमजन को ग्राम सभाओं व जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक किया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हो रहा है, इसी क्रम में जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में भी ग्राम सभाओं का आयोजन कर बेरोजगार ग्रामीण युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना आगामी 13 दिसम्बर से प्रारम्भ होगी जिसके तहत भामाशाह कार्डधारी, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में आने वाले परिवार लाभान्वित होंगे। योजना के लाभार्थी परिवार को केशलेस सुविधाएं मिलेेंगी एवं प्रतिवर्ष सामान्य बीमारी के लिये 30 हजार का बीमा व चिन्हित गम्भीर बीमारी के लिये 3 लाख रूपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। साथ ही उन्होेंने आरोग्य राजस्थान योजना की जानकारी देते हुए बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में ई-हेल्थ कार्ड के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य का डेटाबेस तैयार कर निःशुल्क जांच व उपचार शिविर 15 दिसम्बर से 31 मार्च तक ग्राम पंचायतवार आयोजित किये जाएंगे।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने विशेष ग्राम सभा में ग्राम पंचायत देलवाड़ा व सुहावा को खुले में शौच की बुराई से मुक्त होने की श्रेणी में शामिल होने की बधाई दी एवं अन्य ग्राम पंचायतों को स्वच्छता व स्वास्थ्य का संदेश देने की बात कही। उन्होंने ग्रामवासियों से जानकारी ली कि वे शौचालयों का नियमित उपयोग कर रहे हैं अथवा नहीं। जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व ग्रामवासियों ने शौचालय के नियमित उपयोग की जानकारी दी।
प्रगति प्रसार अधिकारी श्री मूलचन्द अग्रवाल ने बताया कि देलवाड़ा व सुहावा में आयोजित विशेष ग्राम सभाओं में उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के समक्ष बेरोजगार ग्रामीण युवाओं से दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्रा भरवाये गए, युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर आवेदन पत्रा भरे। इस योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्णतया निःशुल्क रहेगा एवं युवाओं को प्रशिक्षण के पश्चात् सूचना व प्रौद्योगिकी, बैंकिंग, लेखांकन, रिटेल, पर्यटन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रोनिक्स, फेब्रिकेशन आदि निजी क्षेत्रों में नियोजित भी करवाया जाता है।
देलवाड़ा व सुहावा में आयोजित विशेष ग्राम सभा में सरपंच सुहावा श्री कैलाश चन्द्र, सरपंच देलवाड़ा किरण काठात, उपप्रधान श्री पद्म सिंह, ग्राम सेवक श्री प्रदीप गर्ग, ग्राम सेवक श्रीमती योगेन्द्रवती शर्मा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं ग्रामवासी मौजूद थे।
जवाजा पंचायत समिति की समस्त 36 ग्राम पंचायतों में आज विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ जिसमें महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गए एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में आमजन को जागरूक किया गया।
