जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में निशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का शुभारम्भ,
124 मरीज आॅपरेशन के लिए चिन्हित
बीमारों की सेवा महान कार्य, पूरा सहयोग करेंगे – श्रीमती भदेल
अजमेर, 10 दिसम्बर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने आज जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में निशुल्क यूरोलाॅजी शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने शिविर आयोजन को महान कार्य बताते हुए हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया। शिविर में पहले दिन 124 मरीजों को आॅपरेशन के लिए चिन्हित कर भर्ती किया गया।
राजकीय जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय द्वारा स्वामी हिरदाराम जी एवं सिद्ध भाऊ जी की प्रेरणा एवं जीव सेवा समिति अजमेर के सहयोग से विशाल निशुल्क यूरोलाॅजी चिकित्सा शिविर आज से प्रारम्भ हुआ। शिविर में यूरोलाॅजी से संबंधित मरीजों का निशुल्क उपचार एवं आॅपरेशन किए जाएंगे। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी एवं महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शिविर का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि मरीजों की सेवा ईश्वर की सेवा है। स्वामी हिरदारामजी की प्रेरणा से जीव सेवा समिति के सहयोग से आयोजित यह शिविर सही मायनों में सेवा का अवसर उपलब्ध कराता है। इस तरह के शिविरों में राज्य सरकार एवं चिकित्सा प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता उपलब्ध करायी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की जा रही भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना प्रदेश में चिकित्सा के क्षेत्रा में मील का पत्थर साबित होगी। इस योजना से एक करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। राज्य के निजी चिकित्सालयों में भी भामाशाह कार्ड धारकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। प्रदेश में चिकित्सा में सुधार के लिए चूरू, डूंगरपुर, भीलवाड़ा, भरतपुर, बाड़मेर, पाली एवं अलवर में नए मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं। अजमेर में भी मेडिकल काॅलेज में सीटें बढ़ाई गई हैं। जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में करोड़ों रूपए के विकास कार्य कराएं गए हैं। विकास की यह गति आगे भी बरकरार रहेगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि बीमारों की सेवा एक महान कार्य है। परोपकार की दिशा में यह मील का पत्थर है। यूरोलाॅजी विभाग महत्वपूर्ण विभाग है। इस तरह के आयोजन आमजन को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराते है। आमजन के हित का यह कार्य मानसिक संतुष्टि के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से किसी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी।
श्रीमती भदेल ने कहा कि चिकित्सालय प्रशासन द्वारा जो भी समस्याएं बतायी जा रही है। उनका उचित समाधान कराया जाएगा। रोगियों को अजमेर में ही चिकित्सा की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। इस कार्य में पूरा सहयोग किया जाएगा।
कार्यक्रम को चिकित्सालय अधीक्षक डाॅ पी.सी.वर्मा, सीएमएचओ डाॅ. लक्ष्मण हरचन्दानी, मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. के.सी.अग्रवाल, श्री कंवल प्रकाश किशनानी सहित अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।
जीव सेवा समिति के सचिव श्री जगदीश वच्छानी ने बताया की शिविर में अमेरिका के प्रसिद्ध यूरोलाॅजिस्ट डाॅ.गोपाल बदलानी, अजमेर के डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ. सुनील गोखरू रोगियों के आॅपरेशन करेंगे। शिविर आयोजन में दीपमाला पगारानी चिकित्सालय एवं दयाल वीणा डायग्नोस्टिक सेन्टर द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। चिकित्सालय में रोगियों का चयन यूरोलाॅजी विभाग द्वारा प्रारम्भ कर दिया गया है। आज आयोजित आउटडोर में 235 मरीज आए। इनमें से 124 को आॅपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है। जांच के बाद इनके आॅपरेशन किए जाएंगे। इन सभी रोगियों की खून व पेशाब की जांच के अलावा एक्सरे, सोनोग्राफी, ई.सी.जी. व अन्य सभी जांचे निशुल्क की जाएंगी। श्री वच्छानी ने बताया कि विगत 17 वर्ष से लगातार यूरोलोजी शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका उद्देश्य ग्रामीण अंचल के जरूरतमंद रोगियों को लाभान्वित किया जाना है। शिविर के दौरान भर्ती रोगियों के आवास, भोजन, दवा, जांच एवं आॅपरेशन की निशुल्क व्यवस्था की गई है।
