अजमेर 10 दिसम्बर 2015 भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अजमेर के शहर अध्यक्ष शफी बख्श ने बताया कि भाजपा अल्पसंकख्यक मोर्चे द्वारा राजस्थान सरकार के दो वर्ष आगामी 13 दिसम्बर को पूर्ण होने की खुशी में धार्मिक स्थलों पर दुआ व अरदास भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश उपाध्यक्ष सैयद इब्राहीम फखर व शहर अध्यक्ष शफी बक्श के संयुक्त नेतृत्व में की गयी। सर्वप्रथम मोर्चे के कार्यकर्ता सेन्ट ऐन्सलम चर्च गये जहां फादर हीरालाल मैसी ने प्रार्थना करवाइ वहां से प्रार्थना करने के पश्चात गंज गुरूद्वारे में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार दिलीप सिंह छाबड़ा व अन्य सिंख समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का स्वागत किया व प्रार्थना करवाइ। तत्पश्चात कार्यकर्ता शनि मंदिर होते हुऐ ख्वाजा साहब की दरगाह में गये और राजस्थान सरकार के सुराज के 2 वर्ष पूर्ण होने पर आभार व आगामी वर्षाे के लिए राजस्थान सरकार के कार्यकाल के लिए दुआ व मन्नतें मांगी।
दरगाह ख्वाजा साहब में फूल चादर पेश करने के बाद ज़ियारत सैयद गफूर अली ने करवाइ और राजस्थान सरकार की कामयाबी के लिए दुआ खै़़र की।
इस मौके पर सभी जगह मुख्य रूप से डॉ. सैयद मन्सूर अली, मोहम्मद आसान, शफीक मोहम्मद, जावेद शेख, मुफिस अहमद, फदर हीरालाल मैसी, दिनेश चतरया, अमित विलसन, सिद्दीक अब्बासी, फरीद हुसैन, सरदार जगदीप सिंह दुआ, ज्ञानचन्द खींची, तनवीर अहमद आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने तत्पश्चात तय किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के सभी वर्गो को साथ लेकर आगामी 13 दिसम्बर को बसों व निजी वाहनों द्वारा ज्यादा से ज्यादा संख्या में जयपुर अमरूदों के बाग़ में होने वाली रैली में शिरकत करंेग।
शफी बख्श
शहर अध्यक्ष