13 दिसम्बर को निशुल्क ह्रदय रोग व डायबिटीज जाँच शिविर

IMG-20151211-WA0032पुष्कर 11 दिसम्बर (दिनेश पराशर) आगामी 13 दिसम्बर को निशुल्क ह्रदय रोग व डायबिटीज. कोलस्ट्रोल सहित कई जाँच शिविर पुष्कर स्थित पुराना रंग जी मंदिर में आयोजित किया जायेगा। पारस वेल फेयर सोसायटी के अध्यक्ष ईश्वर डीडवानिया ने बताया की प्रतिवर्ष की भाँति इस वर्ष भी पारस वेल फेयर सोसायटी व यूँ एस आई केयर एवम् श्री रंगनाथ वेणुगोपाल मंदिर पुष्कर की और से आगामी 13 दिसम्बर को प्रात 11 बजे से एक दिवसीय शिविर लगाया जायेगा। इसमें अमेरिका के प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रकाश डीडवानिया एवम् मित्तल हॉस्पिटल के विवेक माथुर एवम् जे एल एन के माधव गोपाल सहित कई डॉक्टर अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में सत्यनारायण पालड़ीवाल ने बताया की जरूरत पड़ी तो दवाई सहित इलाज भी कराया जायेगा।गुड्डू गनेरीवाल ने बताया की सम्बंधित रोगी अपनी जाँच रिपोर्ट साथ में लाये।

error: Content is protected !!