एक रात, पांच वारदात

ब्यावर में पुलिस चोकी से 100 मीटर दूर वारदात, 70 लाख का माल साफ, डेढ़ घण्टे में 5 दुकानों के टूटे ताले, मिनी ट्रक में सामान भर ले गए बदमाश
-सुमित सारस्वत, ब्यावर
IMG-20151212-WA0019IMG-20151212-WA0018IMG-20151212-WA0017शहर के कॉलेज रोड क्षेत्र में शनिवार सुबह 4 बजे मिनी ट्रक लेकर आए छह बदमाश डेढ़ घंटे में दो किमी में पांच दुकानों के शटर तोड़कर 60 लाख के मोबाइल सहित नगदी और कीमती सामान चुराते रहे और पुलिस को पता तक नहीं चला। बदमाशों ने जिन दुकानों को निशाना बनाया, वे सभी मुख्य रोड पर है। सभी जगहों पर पुलिस गश्त करती हैं, इसके बावजूद पुलिस जाने कहीं सोती रही। एक बड़ी चोरी तो चांगगेट पुलिस चोकी से महज 100 मीटर दूर हुई , फिर भी पुलिस को पता नहीं चला। शहर में रात 3.30 बजे के करीब चोरो ने वारदात को अंजाम देना शुरू किया, जो 5.15 बजे तक जारी रहा। बड़ी चोरी चांगगेट पर ज्योतिका मोबाइल शॉप पर हुई।यहां 6 बदमाशो ने शटर ऊपर करके 60 लाख से अधिक के स्मार्ट फोन चुरा ले गए।बदमाशों के फुटेज सीसीटीवी में सामने आए हैं। मिनी ट्रक में से पहले एक दुबला-पतला युवक उतरा और चारों तरफ हालात जांचे। इसके बाद जैकेट पहना दूसरा बदमाश आया। दोनों ने सब्बल से दुकान का शटर ऊंचा करने का प्रयास किया। इनसे शटर नहीं उखड़ा तो ट्रक में सवार तीन और साथी आए। पांचों शटर तोडऩे का प्रयास किया। फिर 2 युवक अंदर घूसकर टार्च की मदद से सारा सामान समेट लिया। बदमाश प्रीतम म्यूजिक से 14 एलईडी, 2 होम थियेटर, डीजे टॉवर और 30 हजार नगद ले गए। विवेक हैण्डलूम से 32 हजार और ब्रांडडेड कम्बल व अन्य सामान, विशाल पेंटस से 1.80 लाख नगद और केश कूपन तथा दिल्ली स्कूटर से 10 हजार चोरी करके ले गए। सभी वारदातो को एक तरह से अंजाम दिया गया।

सीसीटीवी में कैद हुए बदमाश
बदमाश शहर के बीचों बीच और व्‍यस्‍त इलाकों में एक के बाद एक 5 दुकानों के शटर तोड़ते रहे। करीब डेढ़ घंटे तक शहर में मिनी ट्रक लिए घूमते रहे, लेकिन कहीं भी पुलिस वालों ने नहीं रोका। इतनी बड़ी चोरी की वारदात ने पुलिस गश्त पर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस दौरान गश्ती दल, मोबाइल गश्त, थानों का जाप्ता गश्त कर रहा होता तो बदमाश वारदात में सफल नहीं हो पाते। पुलिस की गाड़ी तक भी गश्त पर नहीं थी, इस कारण वे चोरियां करते रहे और सामान समेटकर भाग भी गए।

मिनीट्रक में आए थे बदमाश
सीसीटीवीफुटेज में सामने आया कि ब्यावर में चोरी को अंजाम देने वाली एक ही गैंग थी। ये मिनी ट्रक में आए थे। ट्रक तिरपाल से ढंकी थी। 6 बदमाश सीसीटीवी फुटेज में दिखे हैं। इसमें पांच बदमाश ट्रक के पीछे सवार थे और चालक गाड़ी चला रहा था। फुटेज से सामने आया कि ये पेंट-शर्ट और जैकेट पहने थे। सभी युवा लग रहे हैं।इसमें एक लगड़ा था और एक के हाथ में चोट के कारण पट्टी बंधी हुई थी। पुलिस अब इन सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने में जुटे हैं। फिलहाल पुलिस अजमेर और उदयपुर की तरफ के टोल नाके से गाड़ी नंबर पता करने में जुटी है।

विधायक रावत ने जायजा लेकर की एसपी से बात
घटना के बाद शहर विधायक शंकर सिंह रावत ने मौका देख वारदात की जानकारी ली और सीसीटीवी फूटेज भी देखे। पुलिस की गश्त के बावजूद वारदात पर असंतोष जताया। रावत ने एसपी नितिनदीप से बात करके तुरन्त चोरो को पकड़ने की मांग की। साथ ही ब्यावर पुलिस की कार्यशेली पर नाराजगी जताई।

राजसमन्द और ब्यावर की वारदात समान
ब्यावर में हुई वारदात से एक दिन पहले राजसमन्द में भी चोरी की वारदात हुई। वहाँ भी 6 बदमाश और मिनी ट्रक थी। राजनगर में पुलिस थाने से 500 मीटर पर बदमाशो ने वारदात को अंजाम दिया। इससे लगता है कि चोर पुलिस को खुला चेलेंज करके गए है। थाने और चौकी होने के वावजूद पुलिस नही पकड़ सकती। राजसमंद में एक रात में 6 ताले टूटने के बाद एसपी डॉ विष्णुकांत जोशी ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में गश्त में शामिल एक हैंड कांस्टेबल और 4 कांस्टेबल को तुरन्त प्रभाव से सस्पेंड कर दिया।

error: Content is protected !!