राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में भविष्या ने जीता कस्या व् रजत पदक

अजमेर पहुंचने पर हुआ स्टेशन पर स्वागत, राष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान रहा द्वितीय पद पर
station swagatbhavishyaअजमेर। पुणे (महाराष्ट्र) में गत 12 व 13 दिसम्बर को द्वितीय राष्ट्रीय नोबुकावा कराटे चैमिपयनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में देश के लगभग 500प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया । इस चैंपियनशिप में पांच वर्ष से लेकर 30वर्षीय छात्रा एवं छात्रााओं ने हिस्सा लिया। टीम राजस्थान की ओर से स्टेट चीफ विपिन जैन के साथ खिलाडियों ने इस चैंपियनशिप में भाग लिया।
कोच विपिन जैन ने देश के अन्य निर्णायकों के साथ रेफरी की भूमिका भी निभार्इ। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान ने अपना तीसरा स्थान प्राप्त किया। राजस्थान की टीम में अजमेर से मैस्काट स्कूल, सम्राट स्कूल व डीएवी सेंटेनरी स्कूल के अलावा जयपुर, सवार्इ माधोपुर एवं जोधपुर के खिलाडियों ने भाग लिया। अजमेर एवं जयपुर से काता एवं कुमीते प्रतियोगिता में खिलाडियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अजमेर से भविष्या ने काता में रजत एवं कुमीते में कांस्य पदक, रक्षित चौहान ने रजत एवं कांस्य पदक, पृथ्वी सिंह ने 2 कांस्य, रोमित मृद्वाल 1 कांस्य और सनद तिवारी ने 2 कांस्य पदक जीते। इसके अतिरिक्त अन्य खिलाडियों का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। अजमेर पहुँचने पर रेलवे स्टेशन पर दीपाली अभिभावकों के साथ सभी खिलाडियों तथा कोच विपिन जैन का माला पहनाकर स्वागत किया।
सुमित कलसी

error: Content is protected !!