सहयोग व समन्वय से लक्ष्य पूर्ण करें – आशीष गुप्ता

IMG_20151222_111135उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली ओडीएफ प्रभारियों की बैठक
ब्यावर, 22 दिसम्बर। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत वांछित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए सहयोग व समन्वय से कार्य करना आवश्यक है।
श्री गुप्ता आज डाक बंगला में आयोजित ओडीएफ प्रभारी अधिकारियों की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जवाजा पंचायत समिति की 36 में से 4 ग्राम पंचायतों देलवाड़ा, सरवीना, सुहावा एवं तारागढ को खुले में शौच की बुराई से मुक्त कर गौरव यात्राएं निकाली गई हंै। इसी क्रम में शेष रही ग्राम पंचायतों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधियांे, प्रबुद्धजनों एवं प्रेरक कार्यकर्ताओं के सहयोग व समन्वय से निर्धारित लक्ष्यों को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि जवाजा पंचायत समिति की अधिकतम ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के 60 से 70 प्रतिशत तक के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया है, अतः शेष रहे लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्य को गति देना आवश्यक है। सभी प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत अभियान के तहत जनवरी 2016 के अंत तक जवाजा पंचायत समिति की सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच के अभिशाप से मुक्त करने के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य करेंगे तो स्वच्छता व स्वास्थ्य के उच्च मापदण्डों को प्राप्त किया जा सकेगा।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ओडीएफ प्रभारी अधिकारियों से क्षेत्रा में आ रही विभिन्न समस्याओं की जानकारी लेते हुए शौचालय निर्माण कार्याें की प्रगति रिपोर्ट ली एवं निर्देश दिए। उन्होंने शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए डिस्ट्रीक्ट रेस्पाॅन्स ग्रुप की सहायता लेने एवं विकास अधिकारी को प्रोत्साहन राशि आवंटित करने के निर्देश दिए। जिस पर विकास अधिकारी श्री विजय सिंह रावत ने बताया कि जिन लोगों ने घरों में शौचालय निर्माण करवा लिए हैं उन्हें जल्द ही 12-12 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।
इस मौके पर ओडीएफ प्रभारी अधिकारियों ने प्रोत्साहन राशि न मिलने, पेयजल उपलब्धता की समस्या, स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सहयोग न मिलने, पहाड़ी क्षेत्रा के कारण खड्डे की खुदाई की समस्या एवं जागरूकता का अभाव समेत विभिन्न समस्याओं को शौचालय निर्माण के लक्ष्य को पूर्ण करने में बाधक बताया। जिस पर उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने जनप्रतिनिधियों को प्रेरित करने एवं अन्य अधिकारियों की बैठक लेकर आपसी समन्वय से लक्ष्य को प्राप्त करने की बात कही।
बैठक में तहसीलदार श्री मदनलाल जीनगर, तहसीलदार टाॅडगढ़, नायब तहसीलदार नरेन्द्र सिंह पंवार समेत विभिन्न ग्राम पंचायतों के ओडीएफ प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!