नशामुक्ति शिविर सम्पन्न

IMG_7712वैशाली सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव साहित्यकार श्री होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज दिनांक 25 दिसम्बर,2015 को प्रातः 10.30 बजे श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में आयोजित किया गया ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि इस नशा मुक्ति शिविर का श्ुाभांरभ अध्यक्ष जी.डी.वरिन्दानी एंव नेवंदराम बसरमलानी, पार्षद वीरेन्द्र वालिया व्दारा इष्टदेव श्री झूलेलालजी के समक्ष व्दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस शिविर में दिल्ली व जयपुर से आये अल्कोहलिक एनोनियमस समिति के सदस्यों व्दारा एंव वैशालीनगर चौरसियावास रोड स्थित ब्रह्मकुमारी वि.वि. की प्रभारी बहन रूपा,दीपाली मनोहर लेखिका व्दारा शराब का सेवन कर रहे भाईयों को बिना कोई दवाई दिये केवल बहुत अच्छी तरह मार्गदर्शन देकर नशा छोडनें की प्रेरणा दी गई । इस शिविर में चार जोडे आये जिन्होनें नशा मुक्ति की प्रेरणा लेकर नशा छोडनें का आव्हान किया साथ ही कई लोग ऐसे थे जो कई समय से नशा कर रहे थे इस शिविर में प्रभावित होकर नशा छोडनें का आव्हान किया । कार्यक्रम में शंकर टिलवानी, खुशीराम ईसरानी, वासुदेव गिदवानी, ईश्वरदास जेसवानी, गोवर्धन बालानी, महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, किशन केवलानी, श्याम मूलचन्दानी, आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन होतचंद मोरियानी व्दारा किया गया ।

error: Content is protected !!