भारत विकास परिषद, युवा शाखा, अजमेर द्वारा स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

शिविर में 125 यूनिट रक्त एकत्रित
DSC_0566अजमेर, 10 जनवरी 2016 मानव सेवा को समर्पित अजमेर की अग्रणी संस्था भारत विकास परिषद युवा शाखा, अजमेर द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष में आज प्रात 10 बजे पुष्कर रोड स्थित मित्तल हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया।
शिविर के बारे में जानकारी देते हुए परिषद के शिविर संयोजक श्री रौनक सोगनी ने बताया की मित्तल हॉस्पिटल ब्लड बैंक यूनिट के सहयोग से आज यह शिविर आयोजित किया गया जिसमे 125 यूनिट रक्तदान हुआ। मित्तल हॉस्पिटल में लगाए गये इस शिविर मे परिषद के सदस्यों व उनके परिवारजन एवं मित्रगणो ने भरपूर उत्साह दिखाते हुए स्वेच्छिक रक्तदान कर पीेडित मानव की सेवा मे अपना योगदान देकर पुनीत कार्य किया।
शिविर सहसंयोजक सुनील चांदवानी ने बताया की सर्वप्रथम शिविर का उद्घाटन अजमेर के प्रथम नागरिक व नगर निगम के महापौर श्री धमे्र्रन्द्र गहलोत व परिषद केे प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मुकुट बिहारी मालपाणी के कर कमलो द्वारा मंा भारती व स्वामी विवेकानन्द के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि श्री धमे्रन्द्र गहलोत ने इस अवसर पर परषिद के द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यो की सराहना करते हुए कहा की परिषद निस्वार्थ भाव से मानव कल्याण हेतु सेवा के कार्यो में लगी हुई है, यह एक प्रशंसनीय कार्य है। श्री गहलोत ने उपस्थित लोगो को रक्तदान का महत्व बताते हुए कहा की एक यूनिट रक्तदान चार जरूरतमंद रोगियों को जीवनदान प्रदान करता है। हम सभी स्वस्थ मनुष्यों को एक साल मे कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। सदस्यों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री मुकुट बिहारी मालपाणी ने कहा की विश्व मे रक्त बनाने की एक मात्र फेक्ट्री हमारा शरीर है, जहा पर सदेव रक्त बनता रहता है। जब हम रक्त दान करते है तो वह पीडित मानव के काम तो आता ही है, साथ ही हमारे शरीर मे भी नया रक्त बनता है जो हमे कई रोगों से बचाता है।
युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह ने सभी रक्तदाताओं चिकित्सकों सहयोगी कर्मचारियों व हास्पीटल प्रशासन का आभार व्यक्त किया। युवा शाखा के संरक्षक श्री शरद गोयल,सचिव आशीष गार्गिया, कोषाध्यक्ष अनुपम गोयल, संदीप गोयल, विजय ईनाणी, अंकित मेहरा, लक्ष्मी शाह, पारूल मेहरा, राधा गार्गिया, कविता चंाडक, आदि का व्यवस्था में सहयोग रहा। इस अवसर पर मोहित बंसल, सत्यनारायण गोयल, सन्नी गर्ग, अंकित बंसल, रितेश गर्ग, प्रशांत जैन, अंकुर गर्ग, सुनील गर्ग, विकास, विनय, भगवान, गौरव, अक्षय एवं प्रतीक आदि सदस्यों ने रक्तदान किया। मुख्य शाखा के दिलीप पारीक, सुरेश गाबा, रामचन्द्र शर्मा, सोमरत्न आर्य, विभोर गर्ग, निधि गर्ग सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे।
आशीष गार्गिया
9928008910
सचिव, भारत विकास परिषद,
युवा शाखा, अजमेर।

error: Content is protected !!