लीड़ी. गरीब और निर्धन लोगों को स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं मिले। इसके लिए चिकित्सा विभाग की ओर से आरोग्य राजस्थान अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत शनिवार को लीड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आरोग्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का उद्घाटन सरपंच विष्णु देवी व पूर्व सरपंच मिश्रीलाल डामेर ने फीता काटकर किया।
शिविर प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि सरकार की ओर से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत लीड़ी में कैंप लगाया गया। जिसमें डॉक्टर जगदीश सिंह चारण और डॉ. रजनी सिवासिया ने शरीर से संबंधित सभी बिमारियों की जांच की। शिविर में 158 मरीजों का पंजीयन कर जांच की गई। जिसमें एपीएल और बीपीएल संबंधी 22 जरुरतमंद मरीजों को जेएलएन अजमेर के लिए रैफर किया गया। साथ ही तीन निशक्तजनों को शारीरिक विकलांगता प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान पूर्व सरपंच रामदेव डिया, गिरिराज किशोर, भाजपा नेता भंवरलाल डिया, वार्डपंच रणजीत, महेश सारस्वत, उपसरपंच सत्यनारायण, छोटूलाल, शंकरलाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

It is beneficial camp for BPL and poor peoples and thanks to Bhaskar and their reporter to focus on this
तेरा हर एक जतन उसे देता सुकुन जिनदगी भर का,
भक्त-भगवान सा रिश्ता है, डा○और मरीज का,
उसके करम से ही तूने ये मुकाम पाया है,
डा○ नहीं दुनिया की नजरो में तुने भगवान का दर्जा पाया है।
Thanks to Dr Jagdish Charan for Providing health services I such a remote area for poor and necessity people who can’t go away for treatment. We proud of U.
Dr jagdish Ji,I m proud of u to serving the poor people…god bless u.