अजमेर । 27 जनवरी 2016 , वैदिक विद्वान एवं लेखक स्व. आचार्य भद्रसेन जी की पुण्यतिथि के अवसर पर हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेड क्रॉस सोसायटी भवन मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवालान द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए पूर्व सांसद श्री रासासिंह रावत ने कहा की आचार्य भद्रसेन विद्वान एवं उच्च स्तरीय लेखक थे सदेव समाज हित की बात करते हुए अंतिम समय तक समाज सुधार मे लगे रहे। आज ऐसे विद्वान को याद कर हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे है। श्री रावत ने वाद विवाद प्रतियोगिता के विषय के सन्दर्भ मे कहा की समय गतिशील है मानव का स्वभाव परिवर्तन भाव का बना रहता है, वह नित नये प्रयोग करता रहता है, परन्तु हमे आधुनिकता को अपनाते हुए अपने आदर्श एवं सभ्यता संस्कृति को नही भूलना चाहिए, वरन उससे शिक्षा ले कर नवनिर्माण की ओर अग्रसर होना चाहिए। साथ ही उन्होने विध्यार्थियो को सीख देते हुए कहा की,
निर्माणों के पवन युग मे हम चरित्र निर्माण ना भूले। स्वार्थ साधना की आँधी मे वासूता का कल्याण ना भूलें ।।
युवा शाखा के अध्यक्ष निखिल शाह ने बताया की भारत विकास परिषद, युवा शाखा अजमेर एवं आचार्य भद्रसेन चेरिटेबल न्यास अजमेर के सयुंक्त तत्वावधान मे आज प्रात 9 बजे से रेडक्रॉस भवन जे. एल. एन. अस्पताल के सामने अजमेर मे आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता का विषय ’’वर्तमान शिक्षा प्रणाली केवल रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्रदान करती है नैतिक शिक्षा व राष्ट्रीयता पर कोई प्रभाव नही डालती ’’ रखा गया। विषय पर अजमेर के विधयालय स्तरीय छात्र छात्राओं ने पक्ष व विपक्ष मे एक से एक तार्किक वाक्य रखे दोनों ही पक्ष के प्रतियोगियों ने विषय की सार्थकता सिद्ध करते हुए विषय का सटीक विश्लेषण किया।
विध्यालय स्तरीय इस प्रतियोगिता मे कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के विध्यार्थीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे सेन्ट्रल ऐकडमी, क्विन मेरी, माहेश्वरी इंटरनेशनल, ईस्ट पॉइंट, वीरजनांद, मथुरा प्रसाद गुलाब देवी, दयनन्द बाल सदन सहित अजमेर के 12 विध्यालयों के पक्ष व विपक्ष के 24 विध्यार्थियो ने भाग लिया।
न्यास के महामंत्री व प्रतियोगिता के संयोजक श्री सोमरत्न आर्य ने बताया की प्रतियोगिता मे माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल की आयुषी अग्रवाल ने प्रथम, आल सेंट स्कूल के मोहित गुप्ता ने द्वितीय व माहेश्वरी इंटरनेशनल स्कूल की ही दीक्षा गर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ईस्ट पॉइंट के अर्पित उपाध्याय व आल सेंट के जितेंद्र अग्रवाल ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। जिन्हे शील्ड व नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे विजेताओं को प्रथम पुरस्कार 1100 रुपये द्वीतिय पुरस्कार 750 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार 500 रुपये के रूप मे पुरस्कृत किया गया।
श्रीमती चंद्र श्री शर्मा व श्रीमती सविता दधीच ने निर्णायक की भूमिका निभाई । संचालन श्रीमती उर्मिला आर्य ने किया । युवा शाखा के सचिव श्री आशीष गार्गिया ने सभी को धन्यवाद दिया। स्कोरर की भूमिका विजय ईनानी ने अदा की, अनुपम गोयल ने स्वागत किया।
निखिल शाह 9928008910
अध्यक्ष, भारत विकास परिषद,
युवा शाखा अजमेर
