धूमधाम से मनाया खिचडी महोत्सव

महापौर धर्मेन्द्रजी गहलोत एवं अशोकजी तोषनीवाल ने दी भजनो की प्रस्तुति
aaaaaaaaaअजमेर / दिनांक 31 जनवरी, 2016 रविवार / श्री सर्वेश्वर संकीर्तन मंडल द्वारा सुन्दर विलास स्थित गर्ग भवन में खिचडी महोत्सव बडी धूमधाम से आयोजित किया गया । संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि उपरोक्त उत्सव के तहत श्री श्रीजी महाराज के कृपा पात्र शिष्य अशोक तोषनीवाल ने पद एवं भजनो की प्रस्तुति दी जो निम्न प्रकार है –
‘‘ लाडली लालही भावत है सखी, आनंदमय हिम की ऋतु आयी ………….,.
खिचडी जैवत है प्रिय प्यारी ………, आ जा मनमोहन मीरां मेडतनी बुलावे……, बृषभान लल्ही गुण गाइये………., म्हारा जूणा जोशी, हरि से मिलन कद हो सी …….., गिरराज वास में पाउ, बृज रज तज बैकुण्ठ ना जाउ……….., धर्मेन्द्रजी गहलोत ने भोला जा कद म्हारी विनती सुनो ला …. । इस अवसर पर अशोक तोषनीवाल ने बासंुरीवादन सभी उपस्थित रसिक भक्तो को भाव विभोर कर दिया । उपरोक्त उत्सव में नगर निगम के मेयर धर्मेन्द्र गहलोत एवं अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा, नगर पंचायत समिति घूघरा की सरपंच पूजा भंसाली का माल्यार्पण व शाल ओढा कर अभिनंदन व सत्कार किया गया । साथ ही पार्षद अनीष मोयल, महेन्द्र जैन मित्तल, चन्द्रेश सांखला, युवा मोर्चा अध्यक्ष विनीत कृष्ण पारीक, मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा का भी स्वागत किया गया ।

संयोजक उमेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यौवन व संयम, आशा और सिद्वी, कल्पना और वास्तविकता, भक्ति और शक्ति, सर्जन और विसर्जन इन सबका समन्वय करने वाला जीवन में सौन्दर्य, संगीत और स्नेह का निर्माण करने वाले हमारे उत्सवों को जीवन में साकार करने की आवश्यकता है और तब ही पता चलेगा कि हमने वास्तविक अर्थो में हमारी संस्कृति के सार को समझा और अपने जीवन में उतारा । अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिवशंकर हेडा जी ने हमारे सांस्कृतिक महत्व के उत्सवों पर बोलते हुये कहा कि सर्वोत्कृष्ट संस्कृति भारतीय संस्कृति है और वर्तमान परिप्रेक्ष्य में हमारी संस्कृति के वैभव को समझना और उसको जीवंत रखना परम आवश्यक है । उन्होने युवा वर्ग से अपील की कि -हमारे पुरा पर्वो के महत्व को समझे एवं उन्हें संचित करने एवं पुर्नस्थापित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें ।
आज उत्सव में कालीचरण खण्डेलवाल, आनंदप्रकाश अरोडा, ओमप्रकाश मंगल, रमाकान्त बालदी, सुभाष काबरा, पवन मिश्रा, दिनेश गोयल, शंकरलाल बंसल, सीताराम मंत्री, श्यामसुन्दर बंसल, किशनचंद बंसल, विष्णुप्रकाश गर्ग, शिवशंकर फतेहपुरिया, पवन फतेहपुरिया, दीपक ऐरन, आनंद भंसाली, अमित डाणी, अजय गोयल, वनिता जैमन सहित अनेक राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं रसिक भक्त उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन वर्तिका शर्मा ने किया ।
उमेश गर्ग
98297 93705

error: Content is protected !!