

अजमेर 20 फ़रबरी 2016 सुचना केंद्र परिसर में सिटी ऑफ़ स्प्रिट द्वारा आयोजित यूनिक फोटो प्रदर्शनी का महिला आयोग की अधयक्ष सुमन शर्मा और अजमेर विकास प्राधिकरण के चेयरमैन शिव शंकर हेड़ा ने इस अवसर पर फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया और की ख़्वाजा गरीब नवाज़ एवं जगत पिता बह्रमा की नगरी की एकता का सन्देश विशव के कोने कोने तक जाता हे उन्हीने फोटो प्रदर्शनी की अत्यंत सरहाना की और आयोजको को भी बधाई दी ।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा ने कहा की फोटो प्रदर्शनी के चित्रो का सजीव प्रदर्शन किया गया । उन्होंने फोटोग्राफर ( मोहम्द नज़ीर कादरी ) के उज्जवल भविषय कामना करते हुए बधाई की । तथा मुंसिफ अली खान ने भी फोटो प्रदर्शनी की भी सरहाना की ।
कार्यकर्म का शुभारम सभी धर्मो के धार्मंगुरुओ ने प्राथना से किया गया । धर्म के ईसाई समुदाय के फादर हीरालाल मेसी , सिख धरम के रागी , सरदार महेंद्र सिंह, मुस्लिम धरम के सयेद इमरान चिस्ती , आर्य समाज के पंडित दिनेश शर्मा , प्रजापति ईशवरीय बरह्मकुमारी की रूप बहिन , जैन धर्म की उषा जैन,. सबने अपने अपने धर्म की मानयता के अनुसार विश्व कोमी एकता सद्भाव और भाईचारा की प्राथना की दुआ की ।
इस अवसर पर पूर्व जिला प्रमुख सरिता गैना , विनीता जैमन ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर फोटो की सरहाना एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह प्रदान कर मलयरपन किया , श्रीमती पूनम कश्यप , श्रीमती ऋतू अग्रवाल, राजेश कश्यप, डा. भगवती सिंह बारेठ , चित्रांक सिंह, राजेंद्र सिंह, मुंसिफ अली खान, ऋषि राज सिंह, फरीद सिद्दीकी आदि का अभिनन्दन किया कार्यक्रम का संचालन एंकर मनोज सोनी और रमेश लालवानी के किया ।
रविवार को प्रदर्शनी का समापन प्रातः 10.00 बजे से होगा और दोपहर 02.00 बजे तक सुचना केंद्र परिस्पर में समाज सेवा के क्षैत्र में नीस्वार्थ सेवा प्रदान करने वाली संस्थाओ( आर्य समाज संस्था नाला बाजार , जन सेवा समिति , जीव सेवा समिति , बधिर विधायलय, टोल्फा , मीनू मनोविकास, रीजनल थेलोसिमिय वेलफेयर सोसाइटी, पिुपलस उनियन फॉर सिविल लिबर्टिस , लॉयन्स क्लब अजमेर, पुष्कर राज गोताखोर संघ, जय अम्बे सेवा समिति , मौरूसी अमला, हिन्द दल सेवा, मौलाना अब्दुल कलम समाज कल्याण संस्था, राजस्थान महिला कल्याण मंडल, दवाताल हकर उटड़ी, स्थानीय गौरो गरीब समिति आदि ) का महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती अनीता भदेल और अल्पसंख्य मामलात के अध्यक्ष जसबीर सिंह के द्वारा स्मृति चिह्न कर सम्मानित किया जायेगा