ब्यावर, 23 फरवरी। उत्सव मंच ब्यावर द्वारा टाॅडलर्स प्ले स्कूल हाउसिंग बोर्ड में रंग भरो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के प्ले ग्रुप व नर्सरी कक्षा के बच्चों ने उत्साह से भाग लिया।
उत्सव मंच महिला प्रकोष्ठ की रश्मि जैन ने बताया कि रंग भरो चित्राकला प्रतियोगिता में बच्चों ने उत्साह व उमंग से भाग लेकर अपनी भावना को अभिव्यक्त किया। प्रतियोगिता में प्ले ग्रुप से प्रथम लक्षिता, द्वितीय जय एवं तृतीय मानवी रहे। इसी प्रकार नर्सरी से प्रथम देवेश, द्वितीय ध्रुपद एवं तृतीय आरूषी रही। अंत में विजेता बच्चों को डाॅ. सुशील कुमार शर्मा, अंजली शर्मा व रश्मि जैन ने पुरस्कार वितरित किये। –00–
