ग्राम पंचायत गेगल के नरेगा कार्य स्थल पर मेट व मस्टरोल नदारद

जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने किया औचक निरीक्षण
Zp ajmer 05.03.16 (2)अजमेर 05 मार्च। शनिवार को जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने श्रीनगर पंचायत समिति की गेगल ग्राम पंचायत में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रमिक तो कार्य करते हुए मिले परन्तु मेट मगलाराम जाट व कार्य के विभाग द्वारा जारी मस्टरोल मोके पर नही मिले।
जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने जिला परिषद में कार्यरत पंचायत प्रसार अधिकारी करणसिह जोधा को श्रीनगर पंचायत समिति के ग्राम गेगल में सिचाई विभाग द्वारा रेलवे की पुलिया से एनएच 8 तक आव खुदाई कार्य स्थल का औचक निरीक्षण के निर्देष दिये। ग्राम पंचायत गेगल पहंुचे जिला परिषद के निरीक्षण दल को ग्राम सचिव, कनिष्ठ लिपिक भी अनुपस्थित मिले। साथ ही ग्राम पंचायत कार्यालय के ताले लगे हुए थे। दूरभाष से सूचना के बाद भी एक भी कार्मिक ग्राम पंचायत कार्यालय पर उपस्थित नही हुआ। गेगल ग्राम पंचायत वार्ड पंच जावेद के सहयोग से नरेगा कार्य स्थल पर पहंुचे तो वहा से मेट मगलराम जाट मौके पर नही था। मौके पर कार्य कर रहे श्रमिको ने बताया कि यहा पर 36 श्रमिक कार्यरत है। मौके पर 33 श्रमिक पाये गये। मेट के नही होने से कुल श्रमिक संख्या की सही जानकारी नही हो पायी है। मौके पर श्रमिको को कार्य करने की टास्क की जानकारी भी नही थी। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने भी गेगल टोल नाके पर पहुंच कर नरेगा कार्य निरीक्षण की जानकारी प्राप्त की। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने ग्राम पंचायत सचिव, कनिष्ठ लिपिक एव मेट मगलाराम जाट के खिलाफ कार्यवाई के लिए जिला परिषद सीईओं को निर्देषित किया है।
(विकास जादम)
जिला समन्वयक, आईईसी
जिला परिषद, अजमेर
9829357770, 9530300419

1 thought on “ग्राम पंचायत गेगल के नरेगा कार्य स्थल पर मेट व मस्टरोल नदारद”

Comments are closed.

error: Content is protected !!