आज दिनांक 05.03.2016 को महिला एवं बाल विकास विभाग एवं महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय प्रबंध केंद्र के तत्वावधान में सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन समारोह पहाड़गंज, अजमेर में हुआ।
उद्घाटन समारोह में अजमेर के उपमहापौर श्री संपत सांखला ने कहा कि राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री एवं अजमेर की हमारे क्षे़त्र विधायक एवं मंत्री श्रीमती अनिता भदेल की प्रेरणा एवं कृपा से इस सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र में 30 महिलाओं के लिए निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ किया है। उन्होंने महिलाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस अवसर का आप पूर्ण रूप से लाभ उठाएं एवं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़ें हों।
श्रीमती सीमा गोस्वामी, महिला मोर्चा अध्यक्ष आदर्श मण्डल ने महिला एवं अधिकारिता विभाग के विषय में जानकारी प्रदान की।