सहयोग व समन्वय से आयोजन को सफल बनाएं – आशीष गुप्ता

उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने ली बादशाह मेला व्यवस्था संबंधी बैठक

-उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता बादशाह मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए।
-उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता बादशाह मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में कार्यालय सभागार में बैठक लेते हुए।
ब्यावर, 17 मार्च। उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता ने कहा कि ऐतिहासिक महत्व के बादशाह मेले के आयोजन को सभी के सहयोग व समन्वय से सफल बनाते हुए इस पर्व को उत्साह व हर्षाेल्लास से मनाया जाएगा।
श्री गुप्ता आज उपखण्ड अधिकारी कार्यालय सभागार में आगामी बादशाह मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक बादशाह का मेला ब्यावर शहर ही नहीं अपितु दूरदराज के पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केन्द्र रहा है, इस आयोजन की सफलता हेतु आपसी समन्वय से व्यवस्थाओं को पूर्ण किया जाएगा। इस मौके पर उन्होंने श्री बादशाह मेला समिति एवं विभिन्न विभागों द्वारा मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं व उत्तरदायित्व की जानकारी ली।
बैठक मेें श्री बादशाह मेला समिति के संयोजक राजेन्द्र एन.अग्रवाल ने बताया कि बादशह मेले का आयोजन ब्यावर की स्थापना के समय से किया जा रहा है जिसमें सभी धर्म, जाति व वर्ग के लोग उत्साह व उमंग से भाग लेते हैं। उन्होंने बताया कि बादशाह की सवारी अग्रवाल समाज द्वारा प्रशासन व आमजन के सहयोग से निकाली जाती है, जिसमें एक ट्रक पर बादशाह के रूप में अग्रवाल समाज का व्यक्ति होता है और ट्रक अथवा सवारी के आगे ब्राह्मण समाज का व्यक्ति बीरबल के प्रतीक के रूप में नृत्य करता हुआ चलता है। साथ ही उन्होंने बताया कि बादशाह की सवारी के मार्ग में सिर्फ लाल गुलाल का ही प्रयोग किया जाता है। समिति के श्री रमेश बंसल ने बादशाह मेले के संदर्भ में ऐतिहासिक किंवदन्ति की जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले के दौरान ब्यावर समेत अन्य क्षेत्रों से लगभग 10 हजार लोगों की भीड़ यहां जुटती है जो एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं एवं बादशाह से गुलाल की खर्ची प्राप्त करने का प्रयास करते हैं। इस दौरान प्रशासन के सहयोग से लगभग 100 स्वयंसेवक व्यवस्थाओं में सहयोग करते हैं।
बैठक में थानाधिकारी सत्येन्द्र नेगी ने बताया कि बादशाह मेले के दौरान कानून व्यवस्था के मद्देनज़र 100 पुलिसकर्मियों का जाब्ता एवं 15 लेडी कांस्टेबल को भी तैनात किया जाता है। उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पर भी सुरक्षा हेतु पुलिस बल तैनात किया जाता है। बीएसएनएल के अधिकारी ने बताया कि सवारी के मार्ग से बीएसएनएल के तारों को व्यवस्थित करवा लिया जाएगा, साथ ही दो व्यक्ति मेले में साथ मौजूद रहेंगे। एवीवीएनएल के अधिकारी ने बताया कि मेले के दौरान सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी, साथ ही 3 लोगों की टीम विद्युत तारों से संबंधित समस्या के निस्तारण हेतु साथ रहेगी। नगरपरिषद के अधिकारी ने डेकोरेशन, सफाई व्यवस्था एवं उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मंच निर्माण आदि के बारे में जानकारी दी। रोड़वेज के अधिकारी ने बताया कि बादशाह मेले के दिन यात्राी भार के अनुरूप आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बसें उपलब्ध करवायी जाएगी। इस मौके पर अग्निश्मन के दो वाहन, दो एम्बूलेन्स एवं मेडिकल स्टाफ की उपस्थिति की जानकारी भी दी गई।
उपखण्ड अधिकारी श्री गुप्ता ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में मज़बूत मंच का निर्माण करने, पानी के टैंकर उपलब्ध कराने एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए मेले की व्यवस्थाओं हेतु कन्ट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश भी दिए। साथ ही उन्होंने इस महत्वपूर्ण आयोजन के प्रचार-प्रसार हेतु वेबसाईट बनाने संबंधी सुझाव भी दिया।
बैठक में श्री बादशाह मेला समिति के प्रतिनिधि, तहसीलदार योगेश कुमार अग्रवाल, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी विनोद मोलपरिया समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
ये रहेगा मार्ग –
श्री बादशाह मेला समिति के संयोजक राजेन्द्र एन.अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष बादशाह का मेला 25 मार्च 2016 को आयोजित होगा। जिसके तहत बादशाह की सवारी 3.30 से 4 बजे के बीच भैंरूजी के खेजड़े से प्रारम्भ होकर एकता सर्किल (पांचबत्ती), अजमेरी गेट, रामद्वारा मार्ग होते हुए एसडीएम कोर्ट पहुंचेगी। इसके बाद भगतचैराहा, नगरपरिषद होकर अग्रसैन भवन पर समापन होगा। –00–
ब्यावर पोस्टल डिविजन ने राजस्थान परिमण्डल में प्रथम स्थान किया प्राप्त
अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन का शत प्रतिशत लक्ष्य किया हासिल
ब्यावर, 17 मार्च। ब्यावर पोस्टल डिविजन ने अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन का लक्ष्य शत प्रतिशत प्राप्त कर राजस्थान परिमण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
डाकघर ब्यावर मण्डल के अधीक्षक एन.एल.माली ने बताया कि ब्यावर पोस्टल डिविजन को अटल पेंशन योजना के तहत दिसम्बर 2015 से मार्च 2016 तक 1420 नये नामांकन करने का लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसे ब्यावर मण्डल ने समयावधि से पूर्व ही अर्जित करते हुए राजस्थान परिमण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि 1420 के लक्ष्य के विरूद्ध 17 मार्च 2016 को 1424 नामांकन करते हुए 100.28 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की गई। द्वितीय स्थान पर रहे सिरोही मण्डल ने 95.18 प्रतिशत का लक्ष्य अर्जित किया।
उन्होेंने बताया कि ब्यावर मण्डल केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना एवं प्रधानमंत्राी जीवन सुरक्षा योजना के तहत भी महत्वपूर्ण कार्य करते हुए राजस्थान परिमण्डल में प्रथम स्थान बना हुआ है। साथ ही सुकन्या समृद्धि योजना के तहत राजस्थान परिमण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त कर नया कीर्तिमान भी स्थापित किया है।
डाकघर अधीक्षक श्री माली ने उक्त लक्ष्यों की प्राप्ति एवं उपलब्धि के लिए सहायक अधीक्षक डाकघर विजयसिंह जैन, निरीक्षक डाकघर नसीराबाद अश्विनी तौमर समेत ब्यावर मण्डल के सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की है।
डाकघर में दो दिवसीय मेला 18 मार्च से
डाकघर अधीक्षक एन.एम.माली ने बताया कि सरकार की जनकल्याणकारी अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना समेत विभिन्न योजनाओं से आमजन को जोड़ने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से प्रधान डाकघर ब्यावर में 18 मार्च से दो दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले के दौरान अटल पेंशन योजना के तहत नामांकन किये जाएंगे एवं भारत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। –00–
बेटी,जल,जंगल और जमीन के प्रति
सामाजिक जिम्मेदारी विषयक महिला सम्मेलन 20 मार्च को
ब्यावर, 17मार्च। ग्रामीण डवलपमेन्ट सर्विसेज संस्था द्वारा बेटी,जल,जंगल और जमीन के प्रति सामाजिक जिम्मेदारी विषयक महिला सम्मेलन जवाजा तालाब की पाल पर आगामी 20 मार्च को प्रातः 11 से सायं 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, अतिविशिष्ट अतिथि संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहेंगे, अध्यक्षता जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया करेंगी। साथ ही विधायक श्री शंकर सिंह रावत, विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा, प्रधान श्रीमती गाय़त्राी देवी रावत, पूर्व जिला प्रमुख श्रीमती सरिता गैना एवं वरिष्ठ महिला समाजसेवी वनिता जैमन भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेंगे। उक्त जानकारी आयोजन समिति अध्यक्ष एवं संयोजक महिला सेवा केन्द्र श्रीमती संतोष रावत ने दी।
ग्रामीण डवलपमेन्ट सर्विसेज संस्था के बी.एन.तिवारी ने बताया कि महिला सम्मेलन के दौरान महिला किसान सशक्तिकरण, बकरी आधारित आजीविका संवर्द्धन,ग्वारपाटा खेती, जूस उत्पादन एवं मार्केटिंग, आर्थिक,सामाजिक व राजनीतिक विकास में महिलाओं का योगदान, विकास में जंगल,जल व जमीन की वर्तमान दशा, महिला संगठनों की भूमिका, महिला हिंसा व सामाजिक सुरक्षा आदि विषयों पर चर्चा के साथ ही मगरा लाडली अवार्ड वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर महिला स्वयं सहायता समूह, उन्नत कृषि कार्यक्रम, उन्नत बकरी पालन समेत बैंक व सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी। –00–
विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी
ब्यावर, 17 मार्च। एवीवीएनएल द्वारा आवश्यक रखरखाव व मरम्मत के कार्य के कारण 11 के.वी. सेन्दड़ा रोड़ फीडर से संबंधित क्षेत्रों में शुक्रवार 18 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
एवीवीएनएल के सहायक अभियन्ता सीएसडी द्वितीय नीरज गुप्ता के अनुसार विद्युत आपूर्ति बंद रहने के कारण जालिया रोड़, सेन्दड़ा रोड़, मूलचन्द नगर, मोतीनगर, जाजोदिया नगर, पद्मावती काॅलोनी, चारभुजा काॅलोनी, सेठ सावरिया, मयूर काॅलोनी, शिवनाथ काॅलोनी, गीतानगर, मुकेश नगर, महावीर काॅलोनी, जवाहरलाल उद्योग आदि क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित रहेगी।–00–
श्याम प्रभू का जन्मोत्सव कार्यक्रम 18 मार्च से
ब्यावर, 17 मार्च। खाटूनगरी की तर्ज पर ब्यावर के फतहपुरिया चैपड़ स्थित श्याम मंदिर में श्याम प्रभू का जन्मोत्सव कार्यक्रम 18 से 20 मार्च तक उत्साह व हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक सुनील कौशिक ने बताया कि श्याम मंदिर में विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत श्याम बाबा के पूजन से 7वां वार्षिक उत्सव प्रारम्भ होगा, शुक्रवार दोपहर 12.15 बजे बाबा का मंगल पाठ होगा। इसी क्रम में शनिवार को प्रातः 8.30 बजे से भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी जो फतेहपुरिया चैपड़ मंदिर से अग्रसैन बाजार, एकता सर्किल, पाली बाजार, सरावगी मौहल्ला, डिग्गी मौहल्ला, भगत चैराहा व अजमेरी गेट होते हुए पुनः श्याम मंदिर पहुंचेगी। रात्रि में आयोजित भजन संध्या में गायक गोपाल वर्मा भजनों की प्रस्तुति देंगे। रविवार 20 मार्च को ज्योत दर्शन व महाप्रसादी का कार्यक्रम आयोजित होगा। –00–
’ग्राम गदर’ ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित
ब्यावर,17मार्च। ग्रामीण लेखन एवं पत्राकारिता को प्रोत्साहित करने के लिए कन्ज्यूमर यूनिटी एण्ड ट्रस्ट सोसायटी (कट्स) द्वारा प्रकाशित ग्रामीण भित्ती पत्रा ’ग्राम गदर’ द्वारा ग्रामीण पत्राकारिता पुरस्कार के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। स्वच्छ भारत अभियान विषय पर वर्ष 2015 के दौरान उत्कृष्ट ग्रामीण पत्राकारिता करने वाले पत्राकार को 10 हजार रूपये का नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्रा प्रदान किया जाएगा। प्रविष्टियां 31 मार्च तक कट्स के डी-217, भास्कर मार्ग बनीपार्क, जयपुर स्थित पते अथवा संस्थान की वेबसाईट पर भेजी जा सकती हैं। –00–
विद्युत बिल संग्रहण केन्द्र अवकाश के दिन भी खुले रहेंगे
ब्यावर, 17मार्च। विद्युत बिल राशि संग्रहण केन्द्र 31 मार्च 2016 तक अवकाश के दिनों (होली के अवकाश को छोड़कर) में भी खुले रहेंगे। विद्युत बिलों के संग्रहण का कार्य प्रातः 9 से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। उक्त जानकारी एवीवीएनएल के सहायक अभियंता (सीएसडी-प्रथम) महेन्द्र सिंह चैधरी ने दी। –00–
नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन 30 मार्च को
ब्यावर, 17मार्च। उत्सव मंच द्वारा राजस्थान दिवस के मौके पर आगामी 30 मार्च को नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। यह निर्णय मंच की बैठक में लिया गया।
प्रवक्ता राजेन्द्र बाड़मेरा ने बताया कि राजस्थान दिवस के मौके पर आयोजित होने वाली नृृत्य प्रतियोगिता दो वर्गाें में आयोजित की जाएगी। प्रथम वर्ग में 4 से 10 वर्ष एवं द्वितीय वर्ग में 11 से 18 वर्ष तक के बच्चे भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि नृत्य प्रतियोगिता के माध्यम से शहर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित किया जाएगा, यह आयोजन रांकाजी की बगीची में होगा। –00-

error: Content is protected !!