राजस्थान दिवस समारोह के दौरान किये जा रहे आयोजनों के तहत राजकीय संग्रहालय में शुक्रवार को “ऐतिहासिक धरोहर-अजमेर” फोटो प्रदर्शनी का शुभारम्भ हुआ।
लोक सेवा आयोग के उप सचिव भगवत सिंह राठौड़, साहित्यकार ओ.पी. शर्मा, लोक सेवा आयोग के मीडिया सलाहकार प्यारे मोहन त्रिपाठी ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया व फोटो जर्नलिस्ट दीपक शर्मा द्वारा प्रदर्शित अजमेर की ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र देखे। दीपक ने प्रदर्शनी का अवलोकन कराते हुए धरोहरों के इसिहास से भी अवगत कराया। अतिथियों ने प्रदर्शित फोटोज की सराहना की और और कहा की अजमेर के प्राचीन स्थापत्य शिल्प कला व सांस्कृतिक परिवेश का सम्पूर्ण दर्शन यहाँ देखने को मिला है।
राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भी उपमहापौर सम्पत सांखला, कँवल प्रकाश किशनानी के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने आगामी पृथ्वीराज चौहान जयंती के आयोजन पर चर्चा की।
अजमेर के विभिन्न पहलुओं को दर्शाती प्रदर्शनी- दीपक शर्मा द्वारा प्रदर्शित फोटोज में चौहान, मुग़ल, मराठा व ब्रिटिश काल में निर्मित धरोहर जिनमे तारागढ़, दरगाह, अढ़ाई दिन का झोपड़ा, हैप्पी वैली, आनासागर बारादरी, नसियां, बादशाह बिल्डिंग, अकबरी किला सहित कई ऐसे स्थानों के फोटो भी प्रदर्शित किये है जिन्हे अक्सर लोगो ने कभी देखा नहीं। साम्प्रदायिक सौहार्द को दर्शाते हुए चित्रों में सभी धर्मो को एकसाथ प्रदर्शित किया है जिसमे हिन्दू मुस्लिम, जैन, आर्यसमाज, सिंधी, ईसाई, पारसी आदि के स्थलों के फोटो सम्मिलित है। अजमेर के सांस्कृतिक परिवेश के अंतर्गर्त उर्स मेला, पुष्कर मेला, राठौड़ बाबा की सवारी, महावीर जयंती, चेटीचंड, कल्पवृक्ष मेला आदि के फोटो सम्मिलित है।
संग्रहालय के अधीक्षक मोहम्मद आरिफ ने बताया की उदघाटन समारोह में पर्यटन विभाग के उप निदेशक संजय जालोरी, पर्यटन अधिकारी रतन लाल तुनवाल, डॉ. पूनम पांडे, रंगकर्मी राजेंद्र सिंह, संदीप पण्डे, कीर्ति शर्मा पाठक, सी.बी.एस.ई. के विभागाध्यक्ष अनिल जैन, वरिष्ठ फोटोग्राफर रणवीर सिंह, नदीम खान, दीपक सेन उपस्थित थे। प्रदर्शनी 30 मार्च तक 10 से 5 बजे तक खुली रहेगी।
डॉ. पूनम पण्डे ने बताया की पृथ्वीराज फाउंडेशन और इन्टेक (इंडियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एंड कल्चरल हेरिटेज) की और से 27 मार्च को अजमेर का 904 वा स्थापना दिवस मनाया जाएगा।