अजमेर इतिहास और पर्यटन का लोकार्पण

IMG_20160327_111918अजमेर के 904वें स्थापना के अवसर पर कचहरी रोड स्थित अभिनव प्रकाशन द्वारा अजमेर इतिहास और पर्यटन का लोकार्पण राजकीय संग्रहालय में अजमेरे विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष सर्वश्री शिवशंकर हेड़ा, पद्मश्री श्री चंद्रप्रकाश देवल, दरगाह के सहनाजिम मो. आदिल, शिक्षाविद् डॉ. अनन्त भटनागर, इतिहासकार ओमप्रकाश शर्मा पृथ्वीराज फाउण्डेशन के अनिल जैन, दीपक शर्मा, गोविन्द भारद्वाज, उमेश चौरसिया, श्याम माथुर, के.के. शर्मा ने किया। अभिनव प्रकाशन के संचालक अनिल गोयल को पुस्तक प्रकाशित करने के लिए बधाई दी। पुस्तक में अजमेर के इतिहास और पर्यटन स्थलों के साथ अनिल जैन ने स्मार्ट एवं हैरिटेज सिटी की योजनाओं के बारे मंे विस्तृत जानकारी दी गई है। संचालन कवियत्री पूनम पाण्डेय ने किया।
अनिल गोयल
9460900527

error: Content is protected !!