अजमेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक ने भिनाय पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए मंगलवार को ग्राम पंचायतों का सघन दौरा किया और पंचायत समिति सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने का आव्हान किया।
जिला कलक्टर डाॅ. मलिक ने पडांगा ग्राम पंचायत के रूपपुरा ग्राम की चैपाल पर ग्रामीणों के साथ बैठक ली। बैठक में महिलाओं के आत्म सम्मान की रक्षा करने के संकल्प के साथ 15 अप्रेल तक ग्राम को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए पूरे मनोयोग से जुटने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक क्रियाओं को शर्म के मारे रोकना उत्पीड़न के बराबर पीड़ादायी है। रूपपुरा ग्राम के रोजगार सहायक को बुधवार के दिन ई-मित्रा के माध्यम से राशन कार्डों की कमियां दुरूस्त करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने स्थानीय तहसीलदार को निर्देशित किया कि गोचर भूमि में काबिज अतिक्रमियों को पुलिस बल के सहयोग से हटाया जाएं तथा उन्हें भविष्य में अतिक्रमण नहीं करने के लिए पाबंद किया जाए। पुनः अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाए। अतिक्रमण मुक्त होने पर चरागाह की महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से मेडबंदी करवायी जाएगी। वार्ड पंच श्री महेन्द्र जांगिड़ ने गांव के लिए आवश्यक विकास कार्यों के बारे में जिला कलक्टर से आग्रह किया। इस पर जिला कलक्टर ने रामदेवजी के स्थान से तेजाजी के स्थान तक सीसी रोड़ तथा रूपपुरा से अमरगढ़ की सड़क निर्मित करने के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
कुम्हारिया ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की। सरपंच भागचन्द ने ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करके 15 अप्रेल को गौरव यात्रा निकालने के लिए ग्रामीणांे से पर्याप्त सहयोग का आव्हान किया। इस अवसर पर एएनएम श्रीमती परमेश्वरी के सराहनीय कार्यों की जिला कलक्टर ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। बड़ली ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए भी जिला कलक्टर ने समीक्षा बैठक ली तथा प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए दो सोखता गड्डों युक्त शौचालय का निर्माण किया जाए।
जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक की अध्यक्षता में भिनाय पंचायत समिति भवन में पंचायत समिति को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्त होने वाली ग्राम पंचायतों को गौरव यात्रा निकालने के उपरान्त ठोस कचरा प्रबंधन के लिए नरेगा के माध्यम से सहयोग प्रदान किया जाएगा। बैठक में नांदसी ग्राम पंचायत के सरपंच श्री ब्रजमोहन कुमावत द्वारा 15 दिन में 300 शौचालयों का निर्माण कर कीर्तीमान स्थापित करने पर जिला कलक्टर ने मंच पर बुलाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भिनाय उपखण्ड अधिकारी श्रीमती ज्योति ककवानी भी उपस्थित थी।
