सांई साधराम साहिब अजमेर में 2 अप्रेल को

sadhram sahebअजमेर- 30 अप्रेल- परम् पूज हजूरी रूप सांई साधराम साहिब, संत सतराम धाम रहडकी साहब सिंध 2 अप्रेल 2016 को अजमेर पधार रहे हैं।
मण्डल अध्यक्ष नरेन षाहणी भगत नें बताया कि सांई साधराम साहिब राज्य भर के कार्यक्रम जिसमें जोधपुर, भीलवाडा, अलवर के साथ अजमेर में सत्संग व आर्षिवचन का कार्यक्रम 2 अप्रेल, 2016 को सांय 6 बजे से सन्त कवंरराम विद्यालय, आषागंज में होगा।
सचिव जयकिषन लख्याणी नें जानकारी देते हुए बताया कि सांई साधराम साहिब संत कवंरराम व संत सतरामदास व्दारा बताये सत्मार्ग को जन जन तक पहुंचानें का प्रचार कर रहे हैं। इस अवसर पर घनष्याम भगत (अजमेर) व संत कवरंराम स्कूल के विधार्थियों व्दारा भी सांई कवंरराम के भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेगें।

(जयकिषन लख्याणी)
सचिव,
मो. 9829079429

error: Content is protected !!