7 को होगी संदल उतारने की रस्म
अजमेेर(कलसी)। ख्वाजा गरीब नवाज के 804वें उर्स में कर्इ ख्यातनाम कव्वाल अपनी कव्वालियां पेश करेंगे। दरगाह खादिम कुतुबुद्दीन सखी ने बताया कि ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश के ख्यातनाम कव्वाल ख्वाजा साहब की शान में कव्वालियां पेश करते हैं। आगामी उर्स में उत्तर प्रदेश से मेहराज वारसी कव्वाल, पार्टी मुंबर्इ से सलीम जावेद सहित कर्इ कव्वाल शिरकत करेंगे। सखी ने बताया कि 11 को बालीवुड की चादर पेश कर बालीवुड की दुआ की जाएगी। चादर के जुलूस के दौरान मेहराज वारसी कव्वालियां पेश करेंगे। सकी ने बताया कि 7 अप्रैल को गरीब नवाज की मजार शरीफ के चढाए गए संदल को उतारने की रस्म अदा होगी। जिसमें सभी खुद्दाम-ए-ख्वाजा संदल उतारकर जायरीन को तकसीम करेंगे। जायरीन उतारे गए संदल को पानी में डालकर पीते हैं। मान्यता यह है कि इसे पीने से कर्इ बीमारियों का इलाज होता है। संदल को जायरीन अपने साथ लेकर जाते हैं। वहीं ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स की तैयारियां भी जारी हैं। प्रशासन पुलिस सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तैयारियाें में जुटे हुए हैं।
सुमित कलसी