अजमेर, 5 अप्रेल । महान सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के सालाना 804 वें उर्स के अवसर पर हर वर्ष की भांति ख्वाजा की नगरी (पाक्षिक) समाचार पत्र इस के 19 वें रंगीन उर्स विशेषांक का प्रकाशन किया गया। उर्स विशेषांक का विमोचन सांय 7.00 बजे आहता-ए-नूर दरगाह शरीफ में दरगाह कमेटी के सदर असरार अहमद खान, अंजुमन के सचिव हाजी सैयद वाहिद हुसैन अंगारेशाह के हाथों विमोचन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत हाफिज महमूद ने पवित्र कुरआन की आयत से की। सैयद फजलुल अमीन चिश्ती ने पैगम्बर इस्लाम की शान में नात-ए-पाक का नजराना पेश किया। एस.एम. ताहा चिश्ती ने मनकबत का नजराना पेश किया। इस अवसर पर हाजी अनिस मियां चिश्ती, राजस्थान उर्दू एकेडमी के पूर्व सदर हबीर्बुरहमान ने अखबार पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दुनिया में मीडिया का अहम रोल है। इस अवसर पर हाजी इरफान अहमद चिश्ती, सैयद इमरान अहमद खाजगानी, सैयद वारिस हुसैन चिश्ती अलीग, सैयद फजलुल रब चिश्ती, सूफी साजिद हुसैन, एस. एफ. अली चिश्ती, एस. एफ. वली चिश्ती, एस. एफ. मुस्तफा चिश्ती सहित बड़ी संख्या में जायरीनों ने सम्पादक एस. एफ. हसन चिश्ती को बधाई दी। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों की दस्बारबंदी कर माला पहनाई।
(एस. एफ. हसन चिश्ती)
प्रकाशक एवं सम्पादक
मो. 9414496884
